देहरादून/मुख्यधारा
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की टीम को साइबर अपराध के गढ़ बिहार के नवादा में कार्यवाही के दौरान बड़ी सफलता मिली है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दस लाख की साइबर धोखाधड़ी, जिसमें ओला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी से ठगी हुई थी, के मामले में कार्यवाही करते हुए एसटीएफ/साइबर टीम द्वारा दो शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिसमें रूपेश कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं।
साइबर अपराधियो का बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फ़ोन्स, सिम कार्ड्स, चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्स आदि की बरामदगी हुई है।