Header banner

रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये डालेगी उत्तराखंड सरकार

admin
tsr 1 1

देहरादून। लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में जितने भी रजिस्टर्ड मजदूर हैं, उनके खाते में प्रदेश सरकार एक हजार रुपये डालेगी, ताकि उनको खाद्यान्न की दिक्कत न रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि कोई भूखा न रहे, सरकार इसकी व्यवस्था करेगी। यह निर्णय ऐसे मजदूरों के लिए लिया गया है, जो रोजाना कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं।

tsr tweet
राज्य के संस्थान एवं सरकार इकाईयों ने व्यापक सैनेटाईजेशन का कार्य कर रही है। जनता से मैं यही कहना चाहूंगा कि सरकार विश्वभर के विशेषज्ञों की राय एवं अनुभवों के आधार पर निर्देश दे रही। आप उन परामर्शों को ध्यान से पढि़ए, अखबारों में, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, आदि द्वारा जो भी समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका पालन करें।
उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

जनता कर्फ्यू के दौरान नगर निगम टीम का सैनिटाइज अभियान

देहरादून। नगर निगम ने जनता कर्फ्यू का इस्तेमाल पूरे शहर को सैनिटाइज करने के लिए किया। इस दौरान 8 जोन में शहर को बांटकर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शहर को डिसइनफेक्टेड और सैनिटाइज किया गया। इस […]
PicsArt 03 22 11.52.11

यह भी पढ़े