Header banner

सियासत: जब अचानक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के घर पहुंच गए हरीश रावत। पूछ ली उम्र और फिर जवाब मिला ऐसा कि…

admin
FB IMG 1640008322110
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड की सियासत में आजकल नित नए अजब-गजब किस्से सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब कड़ाके की ठंड में सियासी पारा उछाल मारने लगा।
दरअसल हुआ यूं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अचानक आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के घर पहुंच गए। जैसे ही यह भनक उनके समर्थकों को लगी, सोशल मीडिया में सियारी पारा चढ़ गया। किंतु आज दोनों रावतों की मुलाकात एक खास अवसर पर हुई और ये अवसर था त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन का। हरीश रावत उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।
FB IMG 1640008352993
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस मौके पर हरदा ने अपने ही अंदाज में तिरुदा से उनकी उम्र पूछ ली, किंतु शायद आज तिरुदा भी मूड में थे और उन्होंने भी अपने ही अंदाज में हरदा को इसका जवाब दे डाला। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उम्र क्यों पूछते हैं साहब? कहीं बीजेपी में हमारी सही उम्र बता दी तो रिटायरमेंट भी हो जाता है, कांग्रेस की तरह नहीं कि बढ़ती उम्र के साथ नेता भी चलता जाता है। इस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।
बताते चलें कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम रह चुके हैं। वहीं त्रिवेंद्र रावत भाजपा की सत्तारूढ सरकार में करीब चार साल तक मुख्यमंत्री रहे। धुर-विरोधी दलों में होने के बावजूद ये दोनों नेता गाहे-बगाहे एक दूसरे की कुशल-क्षेम पूछते रहते हैं, ऐसे में चर्चाओं में भी बने रहते हैं।
Screenshot 20211220 192241 Facebook
Screenshot 20211220 192208 Facebook

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति बंटवारे मेें यूपी ने जारी किया आदेश। सीएम योगी-धामी के प्रयासों पर मुहर

यह भी पढें: चुनावी दंगल: क्या भाजपा के गढ़ यमकेश्वर में लग पाएगी सेंध! पढें प्रीतम सिंह की बात के मायने

Next Post

ज्वलंत सवाल: चुनाव से पूर्व जनता पूछ रही, हमारी सड़क कहां है सरकार!

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला रामा-पंथालगांव की महिलाएं सड़क की मांग को लेकर तहसील पँहुची आक्रोशित महिलाओं ने नारेबाजी कर लगाया उपेक्षा का आरोप। पुरोला विकासखण्ड के रामा ग्राम पंचायत की पंथालगांव, कुमठा की आक्रोशित महिलाओं ने दशकों से चलती आ रही अपनी सड़क […]
road

यह भी पढ़े