देहरादून/मुख्यधारा
न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ पंकज अरोड़ा को सम्मानित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डॉ पंकज अरोड़ा को बेस्ट न्यूरो सर्जन का अवार्ड देकर सम्मानित किया।
डॉ पंकज अरोड़ा ने आभार व्यक्त करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन, सहयोगी डॉक्टरों, नर्सिंग व सहयोगी स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
बुधावार को देर शाम ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार रोड स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में ह्यूमन राइट एचीवमेंट अवार्ड-2021 का आयोजन किया गया।
समाज सेवा, मेडिकल, स्वास्थ्य, चिकितसा शिक्षा, सांस्कृति जगत सहित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत ने डॉ पंकज अरोड़ा को बेस्ट न्यूरो सर्जन के सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ पंकज अरोड़ा अब तक पन्द्रह हज़ार से अधिक न्यूरो सर्जरी कर चुके हैं। सरल स्वभाव व मरीज़ों के साथ बेहतर संवाद रखने वाले डॉ पंकज अरोड़ा मरीज़ों व उनके तीमारदारों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने डॉ पंकज अरोड़ा को सम्मान के लिए हार्दिक बधाईयां दीं।
यह भी पढ़े:Breaking: इन IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें सूची
यह भी पढ़े:बिग ब्रेकिंग: …तो उत्तराखंड में फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू व प्रतिबंध! पढ़े आदेश
यह भी पढ़े: Breaking: कोरोना मरीजों की आज इतनी बढ़ी संख्या। हो जाइए सावधान!