Header banner

जागेश्वर विधानसभा में गोविंद सिंह कुंजवाल की मजबूत स्थिति। मिल रहा भारी जनसमर्थन

admin
IMG 20220212 WA0007

मुख्यधारा/जागेश्वर

जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल को मिल रहे भारी जनसमर्थन के चलते उनकी स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही परिणाम है कि उनसे अन्य दलों के लोग भी लगातार जुड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान उनके समर्थन में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा।

चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसी कड़ी में जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज चिल पोखरी, काफलीखन, चेलछोन भनोली, फूटा त्यूनरा, बसन्तपुर, ढीकर, चुपड़ा, पितना, छाना सरकोढा, देवीथल मिरोली, बुघाण आदि कई गांवों का भ्रमण किया।

इस दौरान कुंजवाल को क्षेत्रवासियों ने इस बार भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बालम सिंह चिलवाल, दीपक रावत, दीवान सिंह रावत, अमर सिंह चिलवाल, कुंदन सिंह चिलवाल, त्रिलोक सिंह चिलवाल, भरत सिंह चिलवाल, मदन सिंह चिलवाल, हरीश सिंह रावत समेत दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कुंजवाल को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

इस मौके पर मदन कुंजवाल, गणेश बिष्ट, संजू सिजवाली, मोहन सिंह, आनंद प्रसाद, गणेश प्रसाद, महिपाल प्रसाद, कुंदन बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह, हरीश आर्या, बिशन, गोविंद बिष्ट, नंदन प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में लड़ रहा शराब व किताब के बीच और भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई: मनोज रावत

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा केदारनाथ से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने बताया कि वह विधानसभा क्षेत्र में शराब व किताब के बीच और भूमाफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अकेली उनकी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह […]
FB IMG 1644658826133

यह भी पढ़े