बड़ी खबर उत्तराखंड: बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से आया अचानक बुलावा। CM के नाम को लेकर बढ़ी सियासी हलचल - Mukhyadhara

बड़ी खबर उत्तराखंड: बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से आया अचानक बुलावा। CM के नाम को लेकर बढ़ी सियासी हलचल

admin
08 e

मुख्यधारा/देहरादून

उत्तराखंड में अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं किया जा सका है। इस बीच आज दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है, जहां उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक एवं बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से अचानक बुलावा आया है। इसके बाद सियासी गलियारों में अचानक हलचल तेज हो गई।

बताते चलें कि बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को उत्तराखंड का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। उनके कद का तभी से सभी को एहसास हो चुका है। आज एक बार फिर जब उन्हें दिल्ली हाईकमान की ओर से बुलावे का फरमान आया तो उनके लिए सीएम के पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बताते चलें कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 47 विधायकों ने जीत दर्ज की है। एक बड़ा वर्ग चाहता है कि विधायकों में से ही सीएम का नाम फाइनल होना प्रदेशहित में है। आज वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को आए बुलावे के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है।

बताते चलें हैं कि इस बार सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया था। जिसके परिणामस्वरूप भाजपा 47 जीतने में सफल रही, किंतु मुख्यमंत्री धामी चुनाव हार गए। इसके बाद भाजपा की रणनीति बिगड़ गई, जिस कारण सीएम के चेहरा फाइनल करने में समय लग रहा है।

बहरहाल, उत्तराखंड का नया सीएम कौन बनता है, यह तो समय ही बताएगा, किंतु वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से बुलावा आने के बाद प्रदेश का सियासी पारा जरूर ऊपर चढ़ गया है।

 

यह भी पढें: फायर अलर्ट: उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबन्धन सैल की बैठक में मुख्य सचिव ने बताए वनाग्नि से निपटने के गुर (fire season)

 

यह भी पढें: …तो उत्तराखंड में सीएम के लिए Anil baluni के नाम पर लग सकती है मुहर!

 

यह भी पढें:  बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। इस विभाग ने निकाली बंपर भर्ती(vacancy) 

 

यह भी पढें: Uttarakhand: कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को डीबीटी से मिलेगा जूते व बैग की धनराशि

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां रोडवेज (roadways) की बस में लगी आग से बाल-बाल बचे यात्री। देखें video

Next Post

बड़ी खबर Uttarakhand: 19 मार्च को विधान मंडल दल की बैठक के बाद 20 को शपथ ग्रहण की तैयारी

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, जहां पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के लिए चल रहे सस्पेंस की स्थिति खत्म होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार देहरादून में 19 मार्च को […]
uk

यह भी पढ़े