फायर अलर्ट: उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबन्धन सैल की बैठक में मुख्य सचिव ने बताए वनाग्नि से निपटने के गुर (fire season) - Mukhyadhara

फायर अलर्ट: उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबन्धन सैल की बैठक में मुख्य सचिव ने बताए वनाग्नि से निपटने के गुर (fire season)

admin
IMG 20220316 WA0022

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय स्थित उनके सभागार में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबन्धन सैल (fire season) की बैठक आयोजित की गयी।

मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को वनों में लगने वाली आग (fire season) की रोकथाम के लिये तकनीकी, प्रबंधन और व्यावहारिक दृष्टि से हर पहलू को देखते हुए प्लान बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक और इनोवेटिव तौर तरीकों पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं त्वरित एक्शन के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए पोर्टल और मोबाईल ऐप बेस्ड सिस्टम तैयार कीजिए। आग (fire season) लगने की स्थिति में त्वरित सूचना, सटीक डेटा सर्वे और सटीक रिस्पांस से आग से वनों को बचाया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने जंगल में पिरुल तथा पेड़ों की अन्य पत्तियों, सूखी लकड़ियों (fire season) इत्यादि बायोमास का बेहतर सदुपयोग पर अधिक से अधिक फोकस करते हुए इस संबंध में बेहतर प्लान बनाने तथा उन पर अमल करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पिरूल के प्लांट लगाने को अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को जंगल से गुजरने वाली ट्रांसमिशन (विद्युत) लाइनों से आग लगने (fire season) को रोकने के लिये स्थायी और बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने लोगों को जंगल की आग (fire season) के संबंध में संवेदनशील बनाने तथा अग्नि सुरक्षा में उनकी भी सहभागिता बढ़ाने के साथ ही एन्फोर्समेंट की कार्यवाही तेज करने की बात कही। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स विनोद कुमार सिंघल, सचिव रविनाथ रमन,  एस.ए. मुरुगेशन सहित अन्य सम्बन्धित उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

बड़ी खबर उत्तराखंड: बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से आया अचानक बुलावा। CM के नाम को लेकर बढ़ी सियासी हलचल

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड में अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं किया जा सका है। इस बीच आज दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है, जहां उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक एवं बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को दिल्ली से अचानक बुलावा आया […]
08 e

यह भी पढ़े