रुड़की/मुख्यधारा
अभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी (muslim university) की लॉ मंद हुई ही थी कि अब एक कांग्रेस नेता ने इसमें आग में घी डालने का काम कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें यदि कांग्रेस मेरा सहयोग करती है तो ठीक है, नहीं तो वे उत्तराखंड में व्यक्तिगत रूप से मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे।
वीडियो:
बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी (muslim university) वाले बयान को हरीश रावत से जोड़ दिया गया। हालांकि हरीश रावत ने कई बार कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया, किंतु भाजपा ने इसे खूब भुनाया।
अब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल अहमद मुस्लिम यूनिवर्सिटी (muslim university) को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले बयान से चुनाव नहीं हारी, बल्कि स्वयं की कुछ कमियां पार्टी को जीत नहीं दिला पाए।
उन्होंने कहा कि वे आगामी 2024 में हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और इसके बाद वे मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। इस विभाग में निकली बंपर भर्ती (vacancy)