ऋषिकेश। एम्स (aiims) ऋषिकेश में करीब साढे चार करोड़ का घोटाला उजागर होने के बाद सीबीआई (cbi) के छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (aiims) में 4.41 करोड़ के घोटाला उजागर हुआ है। सीबीआई (cbi) की टीम ने बीती रात्रि दवा व उपकरणों में भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली के अलावा दो दर्जन स्थानों पर छापा मारा। अचानक हुई छापेमारी से एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सीबीआई (cbi) टीम ने एम्स (aiims) के अफसरों व संबंधित कंपनियों के मालिकों से भी पूछताछ की। खबर पुख्ता होने पर एम्स के पांच अधिकारियों सहित एक फर्म स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा एम्स स्थित मेडिकल स्टोर के दो स्वामियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी निकलकर सामने आई है कि यहां (aiims) स्वीपिंग मशीन की खरीद में 2.41 करोड़ व फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर चलाने के आरोप में 2 करोड़ की हानि हुई है। ऐसे में सीबीआई (cbi) की कार्यवाही के बाद आठ लोगों पर गाज गिरी है।
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में सीबीआई (cbi) की कार्यवाही और क्या-क्या तथ्य निकलकर सामने आते हैं?