Header banner

पर्वतीय जनपदों में मल्टीलेवल पार्किंग, टनल पार्किंग (parking) की दिशा में मुख्य सचिव ने दिए तेजी से कार्य करने के निर्देश

admin
ss sandhu

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में पूर्व में जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों से प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग एवं शासन स्तर पर डेडीकेटेड अधिकारी सुनिश्चित कर लिया जाए।

मुख्य सचिव ने बागेश्वर जनपद के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई में अमीनो की शीघ्र तैनाती, एवं चमोली में जोशीमठ – औली मोटरमार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने चंपावत में मानसून के दौरान मुख्य मार्ग के बंद रहने वाले के कारण सूखीडांग – डाडामिनार मार्ग को वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप मिले जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही कार्य की टाइमलाइन निर्धारित की जाए। उन्होंने सभी कार्यों के महत्व के अनुरूप उनका वर्गीकरण कर अधिक महत्त्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने प्रदेश में पार्किंग (parking) की समस्या विशेषकर पर्वतीय जनपदों में मल्टीलेवल पार्किंग (parking) , टनल पार्किंग की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरओ से सम्बन्धित प्रकरणों को उनके साथ मुख्य सचिव स्तर से अलग से बैठक आयोजित कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों में मार्ग सुधारीकरण की मांग की गई है, उन्हें प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही की जाए। शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों को भी तेजी से निस्तारित किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

बड़ी खबर: यमुनाघाटी: दुकानदारों को एक्सपायरी सामान (expiry saman) न बेचने को लेकर कड़े निर्देश

 

बड़ी खबर: बड़ी खबर: दो IFS अधिकारी निलंबित, एक मुख्यालय में अटैच। वन विभाग में हड़कंप

 

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय (cm office) में अधिकारियों के कार्यों का विभाजन। इन अधिकारियों को मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, देखें सूची

Next Post

ब्रेकिंग: चंपावत विधानसभा क्षेत्र में cm dhami ने किया रोड शो। बोले: उन्हें मां पूर्णागिरि और मां शारदा का बुलावा आया है

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने गुरुवार को चंपावत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रोड शो और जनसभा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मां पूर्णागिरि और मां शारदा का बुलावा आया है। […]
IMG 20220428 WA0023

यह भी पढ़े