चमोली। जनपद के कर्णप्रयाग में पंचपुलिया (panchpulia) के पास गलनाउ में भारी बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है। विभागीय कर्मचारियों की काफी मशक्कत के बाद मार्ग को खोल दिया गया है।
गत दिवस हुई भारी बारिश से जहां उबाल मारते पारे से आंक्षिक राहत मिली, वहीं पहाड़ों की राह जोखिमभरी होने लगी है। ऐसे ही आज सुबह कर्णप्रयाग में पंचपुलिया (panchpulia) के पास गलनाउ में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से आवाजाही बाधित हो गई। हालांकि प्रशासन की सक्रियता के चलते नेशनल हाईवे की टीम द्वारा कई घंटों की मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।
यातायात बाधित होने के कारण सड़क के दोनों ओर कई किमी. का लंबा जाम लग गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि बीते दो वर्ष कोरोना के कारण प्रभावित रही यात्रा इस बार पूरी चरम पर हैं। सभी धामों के आस-पास होटल और गेस्टहाउस पूरी तरह फुल हो चुके हैं। यही कारण है कि प्रशासन को बिना रजिस्ट्रेशन किए गए यात्रियों को ऋषिकेश में ही रोकना पड़ रहा है।
यह भी पढें : सनसनीखेज: यहां सगे भांजे ही बन गए मामा के कातिल। पुलिस जांच में हुआ साजिश का भंडाफोड़