Badrinath dhan: जिला कमाण्डेन्ट की मेहनत लायी रंग, होमगार्ड्स हैल्प डैस्क में तैनात होमगार्ड्स ने किया कमाल - Mukhyadhara

Badrinath dhan: जिला कमाण्डेन्ट की मेहनत लायी रंग, होमगार्ड्स हैल्प डैस्क में तैनात होमगार्ड्स ने किया कमाल

admin
c 1 10

Badrinath dhan: जिला कमाण्डेन्ट की मेहनत लायी रंग, होमगार्ड्स हैल्प डैस्क में तैनात होमगार्ड्स ने किया कमाल

चमोली/मुख्यधारा

देवनगरी जनपद चमोली में भगवान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन आ रहे देश-विदेश के श्रद्धालुओं, दिव्यांगजनों, असहाय, वृद्ध के लिए बद्रीनाथ धाम में होमगार्ड्स विभाग द्वारा स्थापित होमगार्ड्स हैल्प डेस्क बहुत ही मददगार एवं संजीवनी सिद्ध हो रहा है, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो अधिक वृद्धावस्था के कारण बीमार हो रहे है।

c 2 7

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

इस प्रकार के यात्रियों की हर सम्भव होमगार्ड्स हैल्प डेस्क द्वारा बिना किसी भेद-भाव निःस्वार्थ भाव से सहायता की जा रही है। दिनांक 25.05.2023 को विजया प्रभाकर उम्र 57 वर्ष निवासी बैंगलोर जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए आयी थी। दर्शन करते वक्त बेहोश होकर गिर गयीं। जिसकी सूचना मन्दिर समिति कर्मचारियों द्वारा होमगार्ड्स हैल्प डेस्क को दी गयी। डैस्क में ड्यूटीरत उम्मेद लाल, दीपक सिंह द्वारा बिना देर किये हुए तुरन्त मन्दिर जाकर उक्त श्रद्धालु को पानी पिलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्रीनाथ ले जाकर उपचार कराया गया। जिससे उसकी जान बच गयी। श्रद्धालु द्वारा बद्रीनाथ धाम में स्थापित होमगार्ड्स हैल्प डेस्क की बहुत सराहना की गयी। उक्त होमगार्ड्स के इस तत्परता से कार्य करने के लिए कमाण्डेन्ट जनरल श्री केवल खुराना महोदय द्वारा अत्यन्त प्रसन्न होकर रु0 500/- का नकद पुरस्कार दिया गया। उत्साह वर्धन एवं अन्य होमगार्ड्स के प्रेरणा हेतु जिला कमाण्डेन्ट चमोली एसके साहू द्वारा उक्त होमगार्ड्स की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा प्रमाण-पत्र दिये जाने की संस्तुति की गयी। आगामी दिवस में उक्त दोनों होमगार्ड्स को नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस होमगार्ड्स हैल्प डेस्क को और अधिक क्रियाशील बनाने के लिए जिला कमाण्डेन्ट चमोली द्वारा अत्यन्त मेहनत करके दिन-रात लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त हैल्प डेस्क से होमगार्ड्स विभाग की आम जनता, देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं में दिन प्रतिदिन ख्याति के साथ-साथ छवि व गरिमा भी बढ़ रही है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: तेज बारिश (heavy rain) व अंधड़ के बीच सचिवालय में गिरा पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Next Post

हाथापाई: मेयर और सभासदों के शपथ समारोह में वंदे मातरम (Vande Matram) को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के बीच मेरठ में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

हाथापाई: मेयर और सभासदों के शपथ समारोह में वंदे मातरम (Vande Matram) को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के बीच मेरठ में जमकर मारपीट, देखें वीडियो मुख्यधारा डेस्क यूपी के मेरठ में नगर निगम के मेयर और सभासदों के शपथ […]
h 1 7

यह भी पढ़े