नैटवाड़ में सिक्योर हिमालय के तहत वन पंचायतों को बांटी जंगल इक्विपमेंट किट (Equipment Kit) - Mukhyadhara

नैटवाड़ में सिक्योर हिमालय के तहत वन पंचायतों को बांटी जंगल इक्विपमेंट किट (Equipment Kit)

admin
n 1 3

नैटवाड़ में सिक्योर हिमालय के तहत वन पंचायतों को बांटी जंगल इक्विपमेंट किट (Equipment Kit)

दस गांवों में गठित अग्नि सुरक्षा, बर्ड वाचिंग वोलेंटियर व समितियों को बांटे गए किट

नीरज उत्तराखंडी /पुरोला

सिक्योर हिमालय एंव कैंपा योजना के तहत वन एंव वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर गोविंद वन्य जीव विहार पार्क में निवास करनें वाले 42 गांव की वन पंचायतों व सेक्योर हिमालय के तहत चयनित 10 गांव के वन पंचायत समितियों को वन सुरक्षा उपकरण बांटें गये एंव हिमालय को बचाने समेत वन्य जीव संरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

n 2 2

सिक्योर हिमाचल के तहत नैटवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

वंही पार्क के 42 गांव के 90 वन पंचायतों व सिक्योर हिमालय के तहत चयनित सट्टा, सटूड़ी,ओसला गंगाड आदि 10 गांव के वन पंचाययत सदस्यों व वोलेंटियर्स को वन सुरक्षा किट एवं वनों में रात्रि गश्त टार्च,अग्निकाल में वनों की सुरक्षा उपकरण, सर्चलाइट,फर्स्ट एड किट,अग्नि सुरक्षा जैकेट,सोलर वाटर, वाटरप्रूफमैटस, हीटर,रेनकोट आदि उपकरणों सहित दो दर्जन लगभग अंत्योदय परिवारों को इंडक्शन,कूकर व अन्य आवश्यक वर्तनो के किट वितरित किए किये।विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सभी ग्रामीणों को वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क के माध्यम से चालयी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने सहित सहभागिता से जल,जंगल व वन्य जीवों की सुरक्षा की अपील की।

n 3 1

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ग्रामीणों को वन्य जीवों से होने वाले दिक्कत व प्रभावित हो रहे हक-हकूक को लेकर सरकार से लचीलापन लाने की बात कही साथ ही वनों की अग्नि काल में सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों को सहयोग देने का आह्वान किया।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

गोविंद वन्य जीव विहार व राष्ट्रीय पार्क उपनिदेशक डीपी बलूनी ने वन पंचायतों एवं सिक्योर हिमालय के सदस्यों,प्रधानों,पंचायत व प्रतिनिधियों को गोविंद पशु विहार के माध्यम से हिमालय बचाओ,वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण व पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर कैंपा व सिक्योर हिमालय के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

वंही सिक्योर हिमालय योजना के तहत काम करने वाले विपिन रावत ने वन पंचायतों, सिक्योर हिमालय सदस्यों से पर्यटकों व ट्रैकरों से
केदारकांठा,चांगसील,हरकीदून क्षेत्र में प्लास्टिक,खाली रेफर पानी की बोतलों को फेंक कर की जा रही गंदगी पर नियंत्रण करनें में वन कर्मियों का सहयोग करनें की अपील की।

यह भी पढें : Kedarnath dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत,ईश्वन पंवार जिला पंचायत सदस्य मीनू कुंवर,अजीत पाल,विपिन चौहान, जगदीश सिंह रांगड, रितेश रावत,आरओ गौरव अग्रवाल,एसएल सैलानी एवं अनिल रावत,बीएल आर्य व प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज चौहान समेत गांव -गांव से वन पंचायत व सिक्योर हिमालय के वन पंचाययत सदस्य व सरपंच मौजूद थे।

Next Post

न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई) की शरण में पहुंचे सीएम धामी (CM Dhami), की पूजा अर्चना

न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई) की शरण में पहुंचे सीएम धामी (CM Dhami), की पूजा अर्चना अल्मोड़ा/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई) में पहुंचकर पूजा […]
cm 1

यह भी पढ़े