Rudraprayag : एसडीआरएफ, न्यूनीकरण व अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत वाली योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : डीएम - Mukhyadhara

Rudraprayag : एसडीआरएफ, न्यूनीकरण व अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत वाली योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : डीएम

admin
uttara

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag): एसडीआरएफ, न्यूनीकरण व अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत वाली योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : डीएम

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से एसडीआरएफ, न्यूनीकरण/अनटाइट फंड के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए पूर्ण किए गए कार्यों एवं निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई केदारनाथ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि एसडीआरएफ (दैवीय आपदा) के तहत उनके द्वारा 33 योजनाओं के कार्य उपलब्ध हुए हैं जिसमें 27 योजनाओं के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। शेष कार्य प्रगति पर हैं।

Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

अधिशासी अभियंता सिंचाई रुद्रप्रयाग ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 42 योजनाओं के कार्य उपलब्ध हुए हैं, जिसमें 22 योजनाओं के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं शेष योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं।

अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने अवगत कराया कि उन्हें 36 योजनाओं के कार्य उपलब्ध हुए हैं जिनमें 11 कार्यों के लिए टैंडर प्रक्रिया पूर्ण की गई है। लघु डाल द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें 2 योजनाओं के कार्य उपलब्ध हुए हैं जिन पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें 34 कार्य उपलब्ध हुए हैं जिनमें 17 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं शेष पर कार्य प्रगति पर हैं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने अवगत कराया कि उन्हें 11 कार्य उपलब्ध हुए हैं जिनमें 5 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष पर कार्य प्रगति पर हैं।

यह भी पढ़े : हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 6 कार्य उपलब्ध हुए हैं जिनमें 2 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें विभिन्न योजनाओं जिसमें एसडीआरएफ, न्यूनीकरण एवं अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत की गई हैं उन योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि किसी योजना में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री से संवाद ‘परीक्षा पर चर्चा’ के लिए उत्तराखण्ड से 2 बच्चों का हुआ नामांकन, 27 जनवरी को होगा कार्यक्रम: Dhan Singh

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं तथा जो कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं उन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उनके फोटोग्राफ्स एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं जिन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं उनमें नियमानुसार टैंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जिन योजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है उन कार्यों को भी शीर्ष प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड से अच्छी खबर: प्रदेश में नि:शुल्क वितरित होंगे शीतकालीन फल पौध : Ganesh Joshi

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अधि. अभि. लोनिवि जीएस रावत, ग्रामीण निर्माण विभाग हितेश पाल सिंह, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, सिंचाई पीएस बिष्ट, लघु सिंचाई दीपांकर भारती, लघुडाल प्रदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, खंड विकास अधिकारी जखोली सूर्य प्रकाश शाह, अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: Dehradun में यहां पड़ा सीबीआई का छापा, हड़कंप मचा

ब्रेकिंग: देहरादून (Dehradun) में यहां पड़ा सीबीआई का छापा, हड़कंप मचा देहरादून/मुख्यधारा देहरादून से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक संस्थान पर सीबीआई के छापा मारने की कार्रवाई की गई। इस खबर के बाद हड़कंप मच […]
chapa

यह भी पढ़े