आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने CM धामी को लिखा पत्र - Mukhyadhara

आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने CM धामी को लिखा पत्र

admin
PicsArt 07 06 10.33.55

द्वारीखाल/मुख्यधारा

द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा कांडी व किनसुर में छह दिनों के भीतर दो लोगों पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में खौफ के साये में जी रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए उसे मारने के आदेश देने की मांग की है।

बताते चलें कि बीती एक जुलाई को ग्रामसभा किनसुर के बागी निवासी 28 वर्षीय युवक पृथ्वी चंद को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों को तभी से ये आशंका बनी हुई थी कि वह किसी और पर भी हमला कर सकता है। ग्रामीणों की आशंका सच साबित हुई और आज ग्रामसभा कांडी में एक युवक पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। किसी तरह उसके अन्य साथियों द्वारा उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ाया गया।

IMG 20210702 WA0001

प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिला पौड़ी गढ़वाल एवं लैंसडौन वन प्रभाग से भी गुलदार द्वारा दो बार लोगों पर हमला करने के फलस्वरूप उसे आदमखोर घोषित करते हुए उसे मारने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। इसके अलावा घायल को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।

PicsArt 07 06 02.04.10

PicsArt 07 06 02.00.33

PicsArt 07 06 01.56.48

यह भी पढें : ब्रेकिंग द्वारीखाल : कांडी में गुलदार के हमले में युवक घायल। पांच दिन पूर्व बागी गांव के युवक को बनाया था निवाला

यह भी पढें : दु:खद खबर द्वारीखाल : किनसुर ग्रामसभा में उपप्रधान यशवंत सिंह के पुत्र को गुलदार ने बनाया निवाला। ग्रामीणों में खौफ

Next Post

Uttarakhand : नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने किया पदभार ग्रहण

देहरादून/मुख्यधारा नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव श्री संधू ने निवर्तमान मुख्य सचिव ओमप्रकाश से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने […]
cs sandhu

यह भी पढ़े