अच्छी खबर : भैरवगढ़ी में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने दी ये सौगात - Mukhyadhara

अच्छी खबर : भैरवगढ़ी में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने दी ये सौगात

admin
achi 1

अच्छी खबर : भैरवगढ़ी में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने दी ये सौगात

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकास खण्ड द्वारीखाल के भैरवगढी मन्दिर में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने वाटर कूलर की सौगात दी है। साथ ही काली मन्दिर में शौचालयों का लोकार्पण भी किया।

 

विकास खण्ड द्वारीखाल के ऐतिहासिक 52 गढ़ों में सेे एक गढ़ लंगूर गढ़ भैरवगढ़ी में वार्षिक 2 दिवसीय मेले के प्रथम दिन जात कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने राजखिल गांव में जात कार्यक्रम में पहुंचने पर मेला समिति अध्यक्ष राजखिल अशोक डोबरियाल, प्रधान राजखिल प्रदीप चन्द्र डोबरियाल, प्रधान बखरोड़ी गावं कल्याण सिंह, क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम वासियो एवं गांव में आए प्रवासियों ने प्रमुख का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (Education Department) में इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

a 3 3

रात्रि में प्रमुख द्वारा मण्डाण में पहुंचकर भक्तजनों के साथ पाण्डव नृत्य किया। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि कोई प्रमुख पहली बार आज हमारे गांव आए हैं। मेले में दूसरे दिन भैरवगढ़ी मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष सतेसिंह रावत, मन्दिर समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों , क्षेत्रवासियों ने ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से प्रमुख का अभिनन्दन किया।

a 2 4

लंगूर गढ़ी मन्दिर पहुचने पर प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की तथा भैरवनाथ जी से सबके सुख समृद्वि की कामना की तथा भैरवनाथ का अशिर्वाद लिया।

a 4 1

जनता एवं भक्तजनों द्वारा काफी समय से भैरवगढ़ी मन्दिर में वाटर कूलर की मांग की जा रही थी। आज प्रमुख द्वारीखाल ने भैरवगढ़ी मन्दिर में वाटर कूलर की सौगात देकर जनता को समर्पित किया जिससे स्थानीय जनता भैरवगढ़ी मन्दिर में आने वाले श्रद्धालु पेयजल का अनंद ले सके। साथ ही काली मन्दिर में शौचालय न होने से श्रद्वालुओं को काफी परेशानी होती थी, इसका संज्ञान लेकर प्रमुख द्वारीखाल ने अपनी निधि से शौचालय पेयजल निर्माण कराकर आज उसका लोकार्पण किया। अब श्रद्धालुओं को शौच सम्बन्धी दिक्कतें नही होंगी।

a 5

यह भी पढें : दुखद: पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन (Journalist Jagmohan Rautela’s wife passed away), पढें ये भावुक पोस्ट

स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्वालुओं के लिए यह एक बड़ी सौगात है, प्रमुख द्वारा मन्दिर परिसर में श्रद्वालुओं के बैठने के लिए बैंचे भी लगाई गयी है। अपने सम्बोधन में प्रमुख ने कहा कि हमने विकास किया है, विकास करेंगे, मेरे विकास खण्ड में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं। जिसमें हमारे विकास खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुत बडा योगदान है। मैं विकास कार्यों के प्रति समर्पित हूँ, जिस कार्य की घोषणा करता हूँ उसे अवस्य पूरा करता हूँ। झूठी घोषणा नहीं करता हूँ। आज भैरवगढ़ी मेंले में एक बार पुनः आपका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भगवान भैरवनाथ आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें।

a 6

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष सतेसिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत, राजमोहन नेगी, प्रधान बकरौड़ी, कल्याण सिंह, राजखिल प्रदीप चन्द्र डोबरियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, भैरवगढ़ी पंचशील के अध्यक्ष परमबीर रावत, प्रधान सिमल्या श्याम सिंह, लंगूरी कमलेश्वरी देवी, जमेली नीलम देवी, बौठा चन्द्रमोहन चैधरी, भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, बल्ली उषा देवी, गैहड़ अनिल खजरी, बबीता देवी, खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली, विकास खण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी मनोनित जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह, संजीव जुयाल, राकेश बिष्ट, छत्रपाल सिंह, धरमेन्द्र बिष्ट, गणेश राणा, एवं बडी सख्या में मातृशक्ति, श्रद्वालुगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : दुखद: टिहरी जनपद में दूसरे दिन भी सड़क हादसा (Road accident), यहां कार गहरी खाई में गिरी, पति पत्नी की दर्दनाक मौत

Next Post

Health: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मनाया गया विश्व सिज़ोफ्रेेनिया दिवस (world schizophrenia day)

Health: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मनाया गया विश्व सिज़ोफ्रेेनिया दिवस (world schizophrenia day) देहरादून/मुख्यधारा श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल के मनोरोग विभाग की ओर से शनिवार को विश्व सिज़ोफ्रेेनिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर […]
h 1 8

यह भी पढ़े