हाथापाई: मेयर और सभासदों के शपथ समारोह में वंदे मातरम (Vande Matram) को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के बीच मेरठ में जमकर मारपीट, देखें वीडियो - Mukhyadhara

हाथापाई: मेयर और सभासदों के शपथ समारोह में वंदे मातरम (Vande Matram) को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के बीच मेरठ में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

admin
h 1 7

हाथापाई: मेयर और सभासदों के शपथ समारोह में वंदे मातरम (Vande Matram) को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम नेताओं के बीच मेरठ में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

मुख्यधारा डेस्क

यूपी के मेरठ में नगर निगम के मेयर और सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदे मातरम को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम के पार्षदों के बीच जमकर बवाल हुआ। ‌जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षदों और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई।

इस दौरान समारोह में खूब हंगामा देखने को मिला। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पूरे मामले को शांत किया। पिटाई का आरोप बीजेपी के पार्षदों पर लगा है हालांकि बीजेपी पार्षदों ने इस आरोप से इनकार किया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

उनका कहना है कि उन्होंने वंदे मातरम का अपमान किया है। एआईएमआईएम पार्षदों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया। हालात यहां तक पहुंच गए कि पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा।

बीजेपी पार्षदों ने साफ साफ कहा कि वो वंदे मातरम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। असल में मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण चल रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही भाजपा के पार्षदों ने वंदे मातरम् का गाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद ओवैसी के पार्षदों ने इसका विरोध किया। इतना ही नहीं वे वंदे मातरम के दौरान खड़े नहीं हुए। वंदे मातरम् के दौरान वे बैठे रहे।

h 2 4

इसी को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम के पार्षदों के बीच तना-तनी हो गई। वे एक-दूसरे से बहस करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जब दोनों पक्षों में बवाल हो रहा था तो मौके पर डीएम एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन भी मौजूद थे। उनके सामने ही भाजपा कार्यकर्ता और एआईएमआईएम के पार्षद आपस में मारपीट करते रहे। मामले को बढ़ता देख पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुलाना पड़ा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: तेज बारिश (heavy rain) व अंधड़ के बीच सचिवालय में गिरा पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट के अनुसार, एआईएमआईएम पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया है और चले गए हैं।

एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि एआईएमआईएम के चार पार्षद फजल करीम वार्ड 71, ताहिर वार्ड 82 साहिद वार्ड 72 गुड्डी पत्नी अफजाल वार्ड 81 और एक अन्य पार्टी के रिजवान अंसारी वार्ड 73 की शपथ नहीं हुई है। इन पांच पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में होगी। एआईएमआईएम के सभी पार्षद 11 पार्षद और मुस्लिम लीग और आजाद समाज पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता मेडिकल थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे। बताया गया कि यहां मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षदों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है।

Next Post

ग्राफिक एरा (graphic era) में मैनेजमेंट फेस्ट दक्षम 2023 में हुई रोचक प्रतियोगिताएं

ग्राफिक एरा (graphic era) में मैनेजमेंट फेस्ट दक्षम 2023 में हुई रोचक प्रतियोगिताएं देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रही प्रबंधकीय और तकनीकी कार्यक्रमों की धूम। विश्वविद्यालय ने ‘दक्षम 2023- इंटर स्टेट मैनेजमेंट फेस्ट‘ का आयोजन किया। इस फेस्ट का […]
g 1 16

यह भी पढ़े