ब्रेकिंग: तेज बारिश (heavy rain) व अंधड़ के बीच सचिवालय में गिरा पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: तेज बारिश (heavy rain) व अंधड़ के बीच सचिवालय में गिरा पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त

admin
IMG 20230525 WA0059

ब्रेकिंग: तेज बारिश (heavy rain) व अंधड़ के बीच सचिवालय में गिरा पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त

देहरादून/मुख्यधारा

आज अपराहन तेज हवाओं के साथ आई जोरदार बारिश से देहरादून स्थित सचिवालय में एक पेड़ गिर गया, जिससे उसकी चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं दूसरी ओर जनपद चमोली से भी एक खबर आ रही है, जहां बदरीनाथ हाईवे पर दोपहर बाद अचानक एक चट्टान खिसककर सड़क पर आ गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां से दो वाहन गुजर रहे थे जो मलबे की चपेट में आ गए हालांकि गनीमत यह रही कि वाहन सवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून में तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया।
उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों ने जहां इससे राहत महसूस की, वहीं बारिश के साथ आए अंधड़ से किसानों की फसलों को नुकसान भी हुआ है।
देहरादून में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे जिससे गर्मी में कमी महसूस की गई दोपहर बाद आसमान में पूर्ण रूप से बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी इसके साथ ही अपराहन बाद अंधड़ के साथ तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया देहरादून के साथ ही आसपास के क्षेत्रों व अन्य जनपदों में भी बारिश होने की खबर है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था।
Next Post

कोओर्डिनेटर नंदन सिंह बिष्ट का हाल जानने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) पहुंचे मुख्यमंत्री

कोओर्डिनेटर नंदन सिंह बिष्ट का हाल जानने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) पहुंचे मुख्यमंत्री देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचे। सीएम ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती नंदन सिंह बिष्ट का हाल […]
IMG 20230525 WA0000

यह भी पढ़े