UK board result 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी व 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप - Mukhyadhara

UK board result 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी व 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप

admin
uk board 1

UK board result 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 10वीं में सुशांत चंद्रवंशी व 12वीं में तनु चौहान ने किया टॉप

रामनगर/मुख्यधारा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया।

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।‌ हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड (Uttarakhand Sanskrit Education Board) का परीक्षा परिणाम घोषित

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया।

इस वर्ष हाईस्कूल का 85.17 प्रतिशत रहा। सफल छात्रों की संख्या एक लाख, आठ हजार, 890 सफी हुए। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। लड़कियां 88.94 प्रतिशत सफल रही।

जबकि लड़कों का परिणाम 81.48 प्रतिशत रहा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीएम धामी के सख्त निर्देशों के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं।
इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

Next Post

राहत: उत्तराखंड में प्रति एक हजार बालकों के सापेक्ष 984 बालिकाओं ने लिया जन्म (girl child born)

राहत: उत्तराखंड में प्रति एक हजार बालकों के सापेक्ष 984 बालिकाओं ने लिया जन्म (girl child born) सूबे में बाल लिंगानुपात में हुआ व्यापक सुधार प्रदेश में संस्थागत प्रसव व पीसीपीएनडीटी के पालन का दिखा असर बाल लिंगानुपात में सुधार […]
rahat 1

यह भी पढ़े