सावधान: आज देहरादून बाजार की तरफ जाने से पहले ये ट्रैफिक डाइवर्ट प्लॉन (traffic plan) जरूर पढें, नहीं तो हो सकती है फजीहत - Mukhyadhara

सावधान: आज देहरादून बाजार की तरफ जाने से पहले ये ट्रैफिक डाइवर्ट प्लॉन (traffic plan) जरूर पढें, नहीं तो हो सकती है फजीहत

admin
parada mathana 1647957326

मुख्यधारा/देहरादून 

यदि आप देहरादून के मुख्य बाजार व परेड ग्राउंड के आसपास जाने की सोच रहे हैं तो जरा इस ट्रैफिक डायवर्ट प्लान (traffic plan) को जरूर पढ़ लें। बिना ट्रैफिक प्लान देखे आप बाजार की तरफ निकले तो आपकी फजीहत भी हो सकती है।

बताते चलें कि आज दोपहर परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट प्लान (traffic plan) तैयार कर आम जनता से इसका अनुपालन करने की अपील की है।

आइए जानते हैं आज किस तरह रहेगा देहरादून का ट्रैफिक रूट डाइवर्ट प्लान (traffic plan)

आज 23 मार्च को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

जीरो जोन व्यवस्था

• परेड ग्राउण्ड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
• परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी।
• सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
• बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा।
• ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा।

FB IMG 1648010782857

जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट / पार्किंग व्यवस्था

1- ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रासिंग तक आ सकेंगे । यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारा के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा।
2- हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल – धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड / गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा, पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड, रिंग रोड में पार्क कराया जायेगा।
3- चकराता / विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा । साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र / पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे । उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओ0एन0जी0सी0 ग्राउण्ड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा।
4- रूड़की एवं सहारनपुर से आई0एस0बी0टी0 की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा । उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी ।
5- मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे ।
6- मा0 सांसद / मंत्रीगण / विधायकगण / वी.आई.पी. के वाहनों की एन्ट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग हेतु विधायक /सांसदो के वाहन-दून क्लब / डूंगा हाउस, साधु संतों के वाहन- पेवेलियन ग्राउण्ड, अन्य वीआईपी /प्रेस के वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे ।
7- समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी जिस हेतु सम्बन्धित पासधारकों के वाहन घण्टाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे।

FB IMG 1648010777659

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

  • 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे ।
  • 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।
  • 05/08 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।
  • प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जायेंगे ।
  • 01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे ।

सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

  • प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर से आईएसबीटी से जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर आ-जा सकेंगी ।
  • डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल- आई0एस0बी0टी0 – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी ।
  • रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आई0एस0बी0टी0– रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी।

मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को निम्न बैरियर प्वाइंट्स से आगे प्रवेश नही दिया जायेगा

  • दिलाराम चौक
  • धर्मपुर चौक
  • बिन्दाल पुल तिराहा
  • सहारनपुर चौक
  • सहस्त्रधारा क्रासिंग

 

Next Post

एक नजर: शपथ ग्रहण से पहले CM Pushkar dhami ने लगाई आस्था की डुबकी

मुख्यधारा/देहरादून  कहते हैं आस्था सर्वोपरि है। यही कारण है कि शपथ ग्रहण करने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar dhami) ने मंदिरों व गुरुद्वारों में जाकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश सरकार की सफलता की कामना की। सर्वप्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री […]
1648013402754

यह भी पढ़े