उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers) - Mukhyadhara

उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers)

admin
d 1 17

उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers)

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड शासन ने आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने दस पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) का तबादला कर दिया है।

d 1 18

उत्तराखंड शासन में संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार पीसीएस अधिकारी राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के पदभार से अवमुक्त कर आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
शैलेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।
चतन सिंह चौहान को डिप्टी कलेकटर उत्तरकाशी से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।
युक्ता सिंह को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती मिली है।
अबरार अहमद को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है।
नवाजिश खलीक को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के पद से हटाते हुए उत्तरकाशी में डिप्टी कलेक्टर का नया पदभार सौंपा गया है।

यह भी पढें : देश को आज सबसे लंबे समुद्री ब्रिज (Longest Sea Bridge) की मिलेगी सौगात, कई शहरों की कम होगी दूरी और सफर भी होगा आसान

d 2 3

इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने भी दस पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा आदेश जारी किया गया है। स्थानांतरित होने वाले सीओ:-

  1. बलजीत सिंह भाकुनी को नैनीताल जिले से सहायक सेनानायक आईआरबी-प्रथम रामनगर
  2. श्याम दत्त नौटियाल को पौड़ी से सहायक सेनानायक 40वीं पीएसी हरिद्वार
  3. भूपेंद्र सिंह भंडारी को ऊधमसिंहनगर जिले से जनपद नैनीताल
  4. भूपेंद्र सिंह धौनी को नैनीताल से सहायक सेनानायक 31वीं पीएसी रुद्रप्रयाग
  5. अविनाश वर्मा को चंपावत से सहायक सेनानायक 46वीं पीएसी रुद्रपुर
  6. सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को टिहरी से सहायक सेनानायक 40वीं पीएसी हरिद्वार
  7. वंदना वर्मा को ऊधमसिंहनगर जिले से सहायक सेनानायक 31वीं पीएसी रुद्रपुर
  8. शिवराज सिंह को बागेश्वर से सहायक सेनानायक 46वीं पीएसी रुद्रपुर
  9. राकेश रावत को हरिद्वार से सहायक सेनानायक आईआरबी-प्रथम, रुद्रपुर
  10. पूर्णिमा गर्ग को देहरादून जिले से सहायक सेनानायक आईआरबी-द्वितीय, देहरादून

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती : डॉ. धनसिंह रावत

Next Post

खिले चेहरे : मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने राज्य कर्मचारियों को दी महंगाई भत्ते की सौगात

खिले चेहरे : मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने राज्य कर्मचारियों को दी महंगाई भत्ते की सौगात प्रदेश के सरकारी कार्मिकों और पेंशनर्स का बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौग़ात […]
p 1 29

यह भी पढ़े