चमोली। उत्तराखंड चमोली जनपद स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
इससे पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खोल दिए गए हैं। उसके बाद हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) के कपाट 9:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ खोले।
सेना के बेंड की मधुर ध्वनि के बीच तीन हजार से अधिक सिख श्रदालुओं की संगत के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट खुले। पंज प्यारों की अगुआई में शनिवार सुबह गोविंद घाट से चला श्रद्धालुओं का जत्था भी रात्रि प्रवास के लिए घांघरिया पहुंच गया।
गोविंद घाट गुरुद्वारे में सुबह करीब नौ बजे पंजाब से पहुंचे बैंड की धुनों के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में ‘जो बोले सो निहाल’ के जयघोष और अलकनंदा के जल का आचमन करने के बाद तीर्थयात्रियों का जत्था हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) के लिए रवाना हुआ।
हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) के कपाट खुलने के बाद दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव के साथ ही हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) के दर्शन पूजा शुरू हो गई।
गुरुद्वारा साहिब(hemkund sahib) व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की लाइटिंग व फूलों से भव्य सजावट की गई है। दोपहर में 12:30 बजे हेमकुंड साहिब में इस साल की पहली अरदास होगी।
दो वर्ष बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है। घाटी के गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया तक होटल-ढाबा, घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी समेत अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिल गए।
बता दें कि एक दिन में पांच हजार तीर्थयात्रियों को ही हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) जाने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के कई जनपदों में 2 दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हेमकुंड साहिब(hemkund sahib) में भी मौसम खराब है।
मौसम विभाग ने चारों धामों समेत कई जनपदों में बारिश की संभावना जताई है। 22 से 24 मई तक उत्तरकाशी, देहरादून व टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।
खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ओलावृष्टि, बिजली गिरने से जान-माल के नुकसान की आशंका को लेकर जिलों को सतर्क किया है।