Header banner

ब्रेकिंग: समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का मिले पूरा लाभ : Abhinav kumar

admin
IMG 20220608 WA0013

देहरादून/मुख्यधारा

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार (Abhinav kumar) ने रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाया जाए।

सीमान्त जनपदों के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, सरकार की इस मंशा को पूरा करने के लिए प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से भी लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए।

विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विभिन्न विभागों से सूचना मांगी जाए, ताकि इनकी आमजन को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि समय के साथ कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अधिक हो रहा है।

IMG 20220608 WA0014

सूचनाओं के आदान-प्रदान में आधुनिक तकनीक एवं बेहतर लोक सम्पर्क के लिए जिला सूचना अधिकारियों एवं सूचना अधिकारियों के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। सरकार की योजनाओं के व्यापक-प्रचार प्रसार के लिए सभी विभागों के समन्वय बनाये रखें।

विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। विभिन्न विभागों द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की दी जा रही सुविधाओं के बारे में विभिन्न प्रचार माध्यमों से जानकारी दी जाए।

महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, इसके लिए लघु फिल्में भी बनाई गई हैं।

बैठक में संयुक्त निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, के.एस.चौहान, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव एवं रवि बिजारनियां उपस्थित थे।

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: सोनिया गांधी आज ईडी के सामने नहीं होंगी पेश, जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड (national herald) मामला, भेजा था समन

Next Post

एक नजर: भाजपा (bjp) ने यहां किया विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान, देखें सूची

bjp ने किया यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में प्रत्याशियों के नामों का एलान मुख्यधारा भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में 20 जून को होने वाले विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों […]

यह भी पढ़े