मुख्यधारा
देश में आज एक और विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।
पटना से दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट की फ्लाइट के यात्री बाल-बाल बचे। इस फ्लाइट में 185 लोग सवार थे। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक बाद इस विमान में खराबी आ गई। विमान के इंजन से आग के गोले (Fire in the plane) निकलने लगे। आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की आवाज भी सुनी। फुलवारीशरीफ और खगौल के लोगों ने विमान से निकलते आग के गोले साफ तौर पर देखे। इसके बाद तो पूरे इलाके में (Fire in the plane) अफरातफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
इधर, विमान के पायलट को भी गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो उसने बिना देरी किए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी।
बता दें कि पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान ने रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के दौरान ही विमान के इंजन से धुआं (Fire in the plane) निकलने लगा जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग (Fire in the plane) लग गई। लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग (Fire in the plane) का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। फिर इस विमान को वापस लाया गया।
पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट लैंडिंग कराई गई। विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद 185 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
खबर लिखे जाने तक अभी विमान के इंजन में आग लगने (Fire in the plane) के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी पाते ही पटना के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे।
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (education department) में इन अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन