यूकेएसएसएससी (uksssc) पेपर लीक मामला : आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटाया, एसटीएफ ने एक आरोपी शिक्षक को भी किया अरेस्ट - Mukhyadhara

यूकेएसएसएससी (uksssc) पेपर लीक मामला : आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटाया, एसटीएफ ने एक आरोपी शिक्षक को भी किया अरेस्ट

admin
IMG 20220813 WA0026

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) में हुए पेपर लीक मामले में हर दिन राज्य सरकार की ओर से नए खुलासों के साथ गिरफ्तारियां एक्शन जारी।

अब पेपर लीक मामले में आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। बडोनी के स्थान पर संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

IMG 20220813 WA0025

संतोष बडोनीइसके अलावा पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून को परीक्षा नियंत्रक की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं दूसरी ओर एसटीएफ ने पेपर लीक के मामले में आरोपी एक शिक्षक को भी आज अरेस्ट किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शासन के सचिव शैलेश बगौली ने शनिवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। एसटीएफ पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव बगौली को लेकर भी तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी। ऐसे में अब शासन की तरफ से भी इस मामले पर आदेश जारी करते हुए सचिव को पद से हटा दिया गया है। पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने मास्टरमाइंड के साथी तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है।

यह देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल टीचर के रूप में काम करता है।

बता दें कि इस मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Next Post

एक नजर : उत्तराखंड में सीएम धामी ने 'हर घर तिरंगा' (Har ghar tiranga) अभियान की शुरुआत की, जवानों ने बदरीनाथ धाम में फहराया तिरंगा, निकाली रैली

मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज भाजपा शासित सभी राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने हर घर तिरंगा (Har ghar tiranga) अभियान की शुरुआत की। वहीं राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ अपने […]
IMG 20220813 WA0013

यह भी पढ़े