Header banner

लॉकडाउन में भी राशन की कालाबाजारी कर रहे सरकारी डीलर

admin
FB IMG 1587389612086

पिथौरागढ़। जनपद के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सरकारी राशन के थोक विक्रेता को कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पिथौरागढ़ ने आज गोपनीय सूचना पर पिथौरागढ़ मुख्य बाजार लाशघर रोड पिथौरागढ़ स्थित अग्रवाल एजेंसी में प्रहलाद अग्रवाल(65) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी जीआईसी रोड थाना/जिला पिथौरागढ़ द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले का सरकारी राशन ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था। जिसके गोदाम से 04 कट्टे चावल अवैध तथा लगभग एक दर्जन सरकारी अनाज के खाली बोरे बरामद किये गए। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने यह राशन 1200/- रुपए प्रति कुन्टल की दर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान होटल पुनेठा इन के सामने लाशघर रोड से खरीदे हैं, ताकि लॉकडाउन का फायदा उठाकर ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाया जा सके। उसको गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 188 भा0द0वि0 व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना महामारी के दौरान इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Next Post

सरकार के फैसले से राजी नहीं केदारनाथ से जुड़े लोग : पूर्व निर्धारित तिथि पर ही खुलेंगे मंदिर के कपाट

रमेश पहाड़ी सरकार द्वारा कोरोना संकट के चलते केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिरों के कपाट 15 दिन बाद खोलने के निर्णय से केदारनाथ मंदिर से जुड़े लोग सहमत नहीं हैं और उन्होंने पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को ही तय मुहूर्त्त पर कपाट […]
images 19

यह भी पढ़े