Header banner

Earthquake in uttarkashi uttarakhand : उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग

admin
earthquake
491952898

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

उत्तरकाशी जनपद में आज भूकंप के झटके (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के मुताबिक आज उत्तरकाशी में भूकंप के झटके (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बताया गया कि आज दोपहर 12:37 बजे भूकंप के झटकों (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) से उत्तरकाशी की धरती डोल गई। यहां जिला मुख्यालय के अलावा भटवाड़ी, जोशियाड़ा, मनेरी व मातली आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

हालांकि इनसे बाहर के इलाकों में रहने वालों को ये झटके महसूस नहीं हुए। यहां आया भूकंप के झटके मात्र दो सेकेंड तक ही महसूस किए गए।

बताते चलें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड खासकर उत्तरकाशी अति संवेदनशील है, जिसे जोन 5 में रखा गया है। इससे पूर्व में उत्तरकाशी में कई बड़े भूकंप (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) आए हैं, यही कारण है कि उत्तरकाशी के निवासी हल्के झटकों में भी घरों से बाहर की ओर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग जाते हैं।

 

यह भी पढें : यह भी पढें : अजब-गजब Virul video : …इतनी भी क्या जल्दी, देखें बस व ट्रक ने अन्य वाहनों को कैसे रौंदा!!

Next Post

अजब-गजब : देहरादून में आसमान पर आज दिखाई दिया अद्भुत नजारा (Sun Halo) लोगों ने अपने कैमरे में किया कैद

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में आज दोपहर आसमान में एक ऐसा अद्भुत नजारा (Sun Halo) देखने को मिला, जिसे लोग देखते ही रह गए। यही नहीं कई लोगों ने आसमान में इस दृश्य को अपने-अपने कैमरे में भी […]
IMG 20220724 WA0024

यह भी पढ़े