उत्तरकाशी/मुख्यधारा
उत्तरकाशी जनपद में आज भूकंप के झटके (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के मुताबिक आज उत्तरकाशी में भूकंप के झटके (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बताया गया कि आज दोपहर 12:37 बजे भूकंप के झटकों (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) से उत्तरकाशी की धरती डोल गई। यहां जिला मुख्यालय के अलावा भटवाड़ी, जोशियाड़ा, मनेरी व मातली आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि इनसे बाहर के इलाकों में रहने वालों को ये झटके महसूस नहीं हुए। यहां आया भूकंप के झटके मात्र दो सेकेंड तक ही महसूस किए गए।
बताते चलें कि भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड खासकर उत्तरकाशी अति संवेदनशील है, जिसे जोन 5 में रखा गया है। इससे पूर्व में उत्तरकाशी में कई बड़े भूकंप (Earthquake in uttarkashi uttarakhand) आए हैं, यही कारण है कि उत्तरकाशी के निवासी हल्के झटकों में भी घरों से बाहर की ओर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग जाते हैं।