Landslide in Gaurikund Uttarakhand: भूस्खलन घटना में अब तक 19 लोगों के लापता होने की सूचना - Mukhyadhara

Landslide in Gaurikund Uttarakhand: भूस्खलन घटना में अब तक 19 लोगों के लापता होने की सूचना

admin
g 1 1

Landslide in Gaurikund Uttarakhand: भूस्खलन घटना में अब तक 19 लोगों के लापता होने की सूचना

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

रुद्रप्रयाग जनपद के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन (Landslide in Gaurikund Uttarakhand) की घटना में 19 लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है। इससे पहले 13 लोग लापता बताए जा रहे थे। उक्त घटना बीती रात्रि हुई, जब क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी और नीचे बह रही नदी उफान पर थी। इसी दौरान गौरीकुंड में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया, जिसमें कुछ दुकानें दब गई और वहां रह रहे लोग मलबे में दबकर लापता हो गए। रेस्क्यू टीमें बीती रात्रि से ही लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं। बारिश के चलते टीमों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जानकारी एकत्र की।

यह भी पढें : Landslide in Gaurikund: गौरीकुंड में पहाड़ी से भूस्खलन होने से कई लोग लापता, रेस्क्यू टीमें सर्च अभियान में जुटी

Landslide in Gaurikund Uttarakhand– जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था तथा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है। जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

g 2

जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जुटाई जानकारी

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन की घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे घटना स्थल पर पहुंचे तथा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी रेस्क्यू टीम से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

g 3

जिलाधिकारी ने भू-स्खलन के कारण लापता हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने सर्च रेस्क्यू कार्य में लगी डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों को रेस्क्यू कार्य को तत्परता के साथ सावधानी एवं सतर्कता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना स्थल पर हो रहे भू-स्खलन से आवाजाही को सावधानी से कराने के निर्देश दिए तथा टीमों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : Eye flu guideline in Uttarakhand: उत्तराखंड में कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, इस संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

Landslide in Gaurikund Uttarakhand: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही

Landslide in Gaurikund Uttarakhand: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला पिछले पचास वर्षों में, भूस्खलन और बाढ़ के कारण होने वाली आपदाएं दस गुना बढ़ गई हैं। इसके बावजूद कि वैश्विक डेटाबेस में भूस्खलन को काफी […]
g 1

यह भी पढ़े