राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होगा दो दिवसीय बूट कैंप (Boot Camp)। - Mukhyadhara

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होगा दो दिवसीय बूट कैंप (Boot Camp)।

admin
p 1 44

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होगा दो दिवसीय बूट कैंप (Boot Camp)।

पैठाणी/मुख्यधारा

देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में आगामी 27 दिसंबर 2023 एवं 28 दिसंबर 2023 को दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

यह भी पढें : Mahendra Rana joins BJP: आखिरकार द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने थामा भाजपा का दामन

योजना के नोडल अधिकारी गौरव जोशी ने बताया कि बूट कैंप में प्रशिक्षण के माध्यम से स्टार्टअप, उद्यमिता आइडियाज ,समस्या का चुनाव ,बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा ,उत्तराखंड उत्पाद, पर्यटन ,योग ,आयुर्वेद, हर्बल, छात्र उद्यमिता, देवभूमि उद्यमिता योजना और इसके सशक्त प्रभावीकरण पर उद्यमिता के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे।

यह भी पढें : गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र की एक प्रसिद्ध स्वीट डिश अरसा (Arsa)

कैंप के लिए व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं निशुल्क हाइब्रिड मोड में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक https://duy-heduk.org/registration/participant पर आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने बताया कि बूट कैंप के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने संतों का आशीर्वाद लिया

Next Post

औषधीय गुणों से युक्त अकरकरा (Akarkara)

औषधीय गुणों से युक्त अकरकरा (Akarkara) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखण्ड में पाई जाने वाली ढेरों वनस्पतियों में से ज्यादातर औषधीय गुणों से युक्त हैं। बीते समय में इनमें से कई का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए या […]
अकरकरा jpg

यह भी पढ़े