राज्य के पर्वतीय जनपदों में लोगों की आजीविका बढ़ाने को सहकारिता के क्षेत्र में और प्रयासों की जरूरत : CM Dhami - Mukhyadhara

राज्य के पर्वतीय जनपदों में लोगों की आजीविका बढ़ाने को सहकारिता के क्षेत्र में और प्रयासों की जरूरत : CM Dhami

admin
dhami 1 2

राज्य के पर्वतीय जनपदों में लोगों की आजीविका बढ़ाने को सहकारिता के क्षेत्र में और प्रयासों की जरूरत : सीएम धामी (CM Dhami)

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक सचिवालय स्थित चतुर्थ तल पर संपन्न हुई। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रगति रिपोर्ट जानी। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए सहकारिता के क्षेत्र में और प्रयासों की जरूरत है।

सरकार की विभिन्न योजनाओं का आम जन अधिक से अधिक फायदा ले सकें, इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाय कि एक जैसी प्रकृति की योजनाओं के तहत लोगों को संबंधित विभागों की योजना का लाभ उठाने के लिए मिश्रित लोन लेने की सुविधा मिल सके।

dhami 2 2

सहकारी बैंकों द्वारा एनपीए को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएं। बैंकों को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने की दिशा में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में और प्रयासों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंकों की बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

यह ही पढ़े : UKPSC: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग वर्ष 2023 में करेगा 32 परीक्षाओं का आयोजन, सभी परीक्षाएं सम्पन्न कराने को आयोग ने की नई टीम तैनात: डॉ0 राकेश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आजीविका को बढ़ाने के लिए राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। कलस्टर आधारित अप्रोच पर अधिक ध्यान दिया जाए।

dhami 3 2

पर्वतीय जनपदों में सहकारिता आधारित कार्यों को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है। राज्य में मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएं। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाय।

यह भी पढ़े : Valentine’s Day special: प्रीति राणा की मोहब्बत के आगे सबका वेलेंटाइन पड़ा फीका! ‘वेलेंटाइन डे’ पर पति को किडनी देकर पेश की उत्कृष्ट जीवनसंगिनी की मिसाल

आम जन को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, सहकारी बैंकों के माध्यम से लोन की प्रक्रियाओं के सरलीकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए।

सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की आम जन को गोष्ठियों एवं कैम्प के माध्यम से जानकारी दी जाय।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य के सहकारी बैंकों में एनपीए में तेजी से कमी की गई है। 5 साल पहले एनपीए लगभग 20 प्रतिशत था, जो अब घटकर 3.81 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: Uttarakhand: “घुघूति बासूति” संकलन बनेगा स्कूली पाठ्यक्रम का अंग

सहकारी बैंकों के माध्यम से मोबाईल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सभी पैक्स का कंप्यूटराइजेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सहकारी बैंकों में आईबीपीएस के माध्यम से भर्तियां की जा रही हैं।

बैठक में सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती, एमडी सहकारिता नीरज बेलवाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले

ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले देहरादून/मुख्यधारा देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 52 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। मुख्य फैसले एक नजर में :- […]
puskar singh 1

यह भी पढ़े