‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के प्रचार रथों को वीर नारियों के हाथों से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Mukhyadhara

‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के प्रचार रथों को वीर नारियों के हाथों से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin
PicsArt 10 19 06.54.15
  • सैनिक कल्याण मंत्री ने कार्यक्रम में की अनूठी पहल, राजनेताओं के बजाए अशोक चक्र विजेता वीर नारियों के हाथों करवाया रथों को रवाना।
  • अशोक चक्र विजेता शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की पत्नी विनीता बिष्ट एवं शहीद बहादुर सिंह वोहरा की पत्नी शांति बोहरा ने किया रथों को रवाना।

देहरादून/मुख्यधारा 

राज्य के मुख्यमंत्री एवं सैनिक कल्याण मंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘‘भव्य सैन्यधाम निमार्ण’’ के लिए राज्य के शहीद परिवारों के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र कर लाने के लिए निकाली जाने वाली ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के रथों को रवाना करने के कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के सम्मान को सर्वोच्च स्थान देकर आज एक नई परम्परा रखी।

महत्वपूर्ण कहे जा रहे ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के प्रचार रथों की रवानगी के इस कार्यक्रम में किसी राजनीतिक व्यक्ति के स्थान पर अशोक चक्र (शांति काल का सर्वोच्च सैनिक सम्मान) विजेता विजेता वीर नारियों, विनीता बिष्ट और शांति वोहरा के हाथों रथों को रवाना करवाया गया।

सैनिक कल्याण मंत्री के कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के प्रचार रथों को रवाना करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगामी 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ गांव से तथा 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के मूनाकोट से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभारम्भ होने जा रहा है।

रथों की रवानगी के कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री ने ऐन चुनावों के समय पर कांग्रेस के पूर्वसैनिक प्रेम पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब देश की सेनाओं में कार्यरत हमारे फौजी भाई वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे तब कांग्रेस का फौजी प्रेम कहा सो रहा था। काग्रेंस के लोग इस स्वांग को चुनावों के समय ही करते हैं और फिर सैनिक सम्मान को भूल जाते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने ही 14500 करोड़ की धनराशि वन रैंक वन पेंशन के लिए जारी की। प्रधानमंत्री ने कहा था कि वीर भूमि उत्तराखण्ड में चार धामों के अलावा पांचवां धाम सैन्यधाम होना चाहिए।

इसी क्रम में सैन्यधाम निमार्ण के लिए शहीदों के घरों से पवित्र माटी लाने की मुहिम आज से प्रारम्भ कर दी गई है। 21 तारीख को चमोली के सवाड़ में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रह कर शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। इसी प्रकार 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के मूनाकोट में स्वयं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा का शुभारम्भ करने आ रहे हैं।

राज्य में बन रहा सैन्य धाम इतना भव्य होगा कि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटक चारों धामों के अलावा पांचवें धाम सैन्यधाम के दर्शन किए बिना नहीं जाएंगे।

इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति गैरोला ने ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नैटियाल ने किया तथा कार्यक्रम का समापन सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक एवं अपर सचिव मेजर योगेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेना के बैंड ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।

कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्व सैनिकों के अलावा ब्रिगडीयर भण्डारी, महावीर राणा, कर्नल राणा, टी0डी0 भूटिया, पदम सिंह थापा, ज्योति कोटिया, भाजपा शहीद दुर्गामल मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुरूंग, अनुराग, आर0एस0परिहार, निरंजन डोभाल आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े : गुड न्यूज़ : रायवाला पुलिस व एसडीआरएफ ने गंगा नदी के टापू पर फंसे 25 गुर्जरों की बचाई जान

 

यह भी पढ़े : सियासत : कुछ तो पक रही है खिचड़ी! अब हरक के आवास पर काऊ संग पहुंचे प्रीतम। खिचड़ी को बिरयानी बनने से रोकने मे जुटे 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : भारी बारिश के बाद कुमाऊं के कई जगहों पर मंडराया खतरा। अब तक 15 लोगों ने गंवाई जान। देखें तस्वीरें

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : 200 श्रद्धालुओं को चंपावत पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू। बाटनागाड़ टनकपुर में फंस गए थे सभी

 

यह भी पढ़ें : Breaking : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को फोन कर ली बारिश से बचाव व तैयारियों की जानकारी। दिया मदद का भरोसा

 

Next Post

Health : आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन का खजाना है चौलाई : वृक्षमित्र सोनी

देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता है। जिस प्रकार से यहां के लोगों का रहन सहन है, वैसे ही यहां के लोगों का खान पान भी है। यही खानपान यहां के लोगों को स्वस्थ रहने का राज […]
PicsArt 10 19 06.53.56

यह भी पढ़े