ब्रेकिंग: रेशम फेडरेशन (Silk Federation) के विविध इकाइयों का भारत सरकार में उत्तर पूर्व मामले के सचिव लोकरंजन ने किया निरीक्षण - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: रेशम फेडरेशन (Silk Federation) के विविध इकाइयों का भारत सरकार में उत्तर पूर्व मामले के सचिव लोकरंजन ने किया निरीक्षण

admin
1671883510996

सचिव उत्तर पूर्व मामले भारत सरकार लोकरंजन द्वारा रेशम फेडरेशन (Silk Federation) के विविध इकाइयों का किया गया निरीक्षण

देहरादून/मुख्यधारा

सचिव भारत सरकार लोकरंजन द्वारा आज प्रेमनगर स्थित रेशम फेडरेशन मुख्यालय पहुंचे। जहां सचिव सहकारिता एवं पशुपालन डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा सचिव भारत सरकार का स्वागत किया गया।

इस दौरान सचिव भारत सरकार लोकरंजन द्वारा सेलकुई में स्थित धागा करण इकाई  रेशम धागा उत्पादन का अवलोकन किया गया।उसके पश्चात उनके द्वारा सेलकुई में स्थापित की जा रही इकाई और दून सिल्क के रिटेल स्टोर, बुनाई कार्यशाला का भी अवलोकन किया गया।

IMG 20221224 WA0026

इस अवसर पर सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा सचिव भारत सरकार लोकरंजन को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन (Silk Federation) द्वारा ग्रोथ सेन्टर सेलाकुई में अपनी धागाकरण इकाई में रेशम धागे बनाने के लिये उपयोग में लाये जा रहे रेशम कोया में से अवशेष सिल्क वेस्ट से पहली बार स्पन रेशमी धागा का उत्पादन काटघई पर प्रारम्भ कर दिया गया है, सहकारिता के वैल्यू एडिसन एवं कम्प्लीट वैल्यू चैन का मंत्र का यथार्थ में धरातल पर उतारने हेतु चरणवद्ध ढंग से एक पूर्ण व्यावसायिक मॉडल की दिशा में एक और कदम उठाते हुये एक प्रकार से कबाड़ से रेशमी धागा बनाने की संकल्पना को धरातल पर उतारा गया है।

IMG 20221224 WA0027

इस इकाई के प्रारम्भ होने से जहां एक ओर 4 कुशल श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे 1200 मानव दिवसों का सृजन होगा। वहीं फेडरेशन को अपने विविध उत्पादों के लिये स्पन धागे पर अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त होगी एवं फेडरेशन को वर्ष में लगभग 8.00 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।

सचिव भारत सरकार लोकरंजन द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में  सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम और उनकी पूरी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।

IMG 20221224 WA0025

सचिव द्वारा भारत सरकार के सचिव लोक रंजन, सचिव उत्तर पूर्व, को रेशम फेडरेशन द्वारा निर्मित उत्तरखंड की परम्परिक टोपी, रेशम की शॉल भेंट की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत चौधरी, निदेशक रेशम् आनंद यादव, उप निदेशक प्रदीप कुमार, प्रबंधक मातबर कंडारी सहित शासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Next Post

भोपालपानी पुल प्रकरण (Bhopalpani bridge) : डीके यादव को बनाया जांच अधिकारी, दो अभियंताओं को किया मुख्यालय अटैच

भोपालपानी पुल प्रकरण (Bhopalpani bridge) : डीके यादव को बनाया जांच अधिकारी, दो अभियंताओं को किया मुख्यालय अटैच देहरादून/मुख्यधारा देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को जोडऩे वाला भोपालपानी पुल के एप्रोच मार्ग के टूटने के बाद इसकी गाज दो अभियंताओं पर […]
1671893569914

यह भी पढ़े