Header banner

उफ्फ…ये कोरोना!! बाजार से लेकर स्कूलों तक में फिर होने लगा वही हाल। देखें covid-19 के ये आंकड़े

admin
1658842671156

देहरादून/मुख्यधारा

अभी लोगों को मास्क उतारे हुए सुकून के कुछ ही महीने बीते होंगे कि एक बार फिर से कोरोना covid-19 का खौफ के चलते लोगों की उफ्फ निकलती दिखाई दे रही है।

स्थिति यह है कि प्रदेश में कोरोना covid-19 धीरे-धीरे एक बार फिर से पांव पसारता रहा है। इससे शासन-प्रशासन और सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में ही प्रदेशभर में 282 नए कोविड के मामले सामने आए हैं, जो कि कई महीनों के बाद ये सर्वाधिक आंकड़े हैं।

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार सभी जिलों में आज 282 कोरोना संक्रमित covid-19 मामले सामने आए हैं। इससे पूर्व गत दिवस सोमवार को 182 नए मरीज मिले थे। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1180 पर पहुंच गई है। हालांकि आज अस्पतालों से 223 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को भी लौटे हैं।

वर्तमान में प्रदेश में कोरोना covid-19 मरीजों की ठीक होने की दर 94.91 प्रतिशत है। आज सभी जिलों से कुल 2699 सेंपल जांच के लिए भेजे गए।

आज सर्वाधिक कोरोना covid-19 मरीज 137 देहरादून जिले में निकले हैं। हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35, ऊधमसिंहनगर में 32, पौड़ी 3, टिहरी 7, पिथौरागढ़ 2, अल्मोड़ा 18, बागेश्वर 1, रुद्रप्रयाग 19, उत्तरकाशी 13 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।

हालांकि चंपावत एवं चमोली जिले में आज कोई नया मरीज नहीं पाया गया है।

IMG 20220726 WA0189

राजीव गांधी नवोदय स्कूल के एक शिक्षक सहित आठ छात्र पॉजीटिव

टिहरी जिले में आज राजीव गांधी नवोदय स्कूल देवलधार में 1 शिक्षक सहित 8 छात्र कोरोना पॉजीटिव covid-19 पाए गए हैं। इन सभी को हॉस्टल के अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन पर रखा गया है। बताया गया कि यहां 24 जुलाई को 190 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें से नौ लोग पॉजीटिव आए हैं। इन लाोगों पर नजर रखी जा रही है।

Next Post

बड़ी खबर : अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने किया विधानसभा की इन समितियों (vidhansabha samitiyo) का गठन, इन्हें बनाया सभापति

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है जहां विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधानसभा की 15 समितियों का गठन कर दिया है इसके साथ ही इन समितियों को सदस्य और सभापति भी मिल गए हैं। देखें किन-किन विधायकों को […]

यह भी पढ़े