Header banner

नशे के खिलाफ उत्तरकाशी (Uttarkashi) पुलिस की कार्यवाही, अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

admin
IMG 20220825 WA0023

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला 

जनपद Uttarkashi के तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक्शन मोड में हैं, युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी सी0ओ0, थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 एवं एडीटीएफ की टीम को निर्देश जारी किये हैं।

उत्तरकाशी (Uttarkashi) पुलिस ‘नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025’ को सफल बनाने में भरसक प्रयास में जुटी है।

अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा विगत बुधवार की रात्रि में ठोस पतारसी-सुरागरसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये पुरोला पेट्रोल पम्प नौगांव रोड़ के पास से अंकित नौटियाल नामक युवक को मोटरसाईकिल (बुलेट UK07BH-2376) से 7.85 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रहा है। उक्त मोटर साईकिल को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया है। मामले अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पूछताछ करने पर युवक अंकिंत द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूली बच्चों व मजदूरों को बेचता है।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित नौटियाल पुत्र जगदीश नौटियाल निवासी ग्राम सुनाली थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र-26 वर्ष।

बरामद माल- 7.85 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 80,000 रु0)

पुलिस टीम
1-अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला
2-कानि0 रणवीर सिंह
3-कानि0 धनपाल सिंह
4-कानि0 अनिल तोमर

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को 2500/रु0 से पुरस्कृत किया गया।

Next Post

ब्रेकिंग : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) के विरुद्ध सोशल मीडया पर फैलायी जा रही ये भ्रामक खबरें। डीजीपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Rawat) के विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाने के विरोध में विधायक डोईवाला व उनके अन्य समर्थकों ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह […]
1661433074640

यह भी पढ़े