हल्द्वानी/मुख्यधारा
उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग कुमाऊं मण्डल के कार्मिकों व अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तराखण्ड प्रादेशिक को -ऑपरेटिव यूनियन देहरादून द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुमाऊं मण्डल सहकारिता विभाग (sahkarita) के कार्मिकों व अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की सहकारिता(sahkarita) को और मजबूत बनाने तथा वर्तमान परिदृश्य में सहकारिता को घर घर पहुंचाने हेतु नेशनल कोआपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया ( NCUI ) नई दिल्ली से सहकारिता के विख्यात विद्वानों की टीम को प्रथम बार उत्तराखण्ड में सहकारिता के कार्मिकों व अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बुलाया गया है।
प्रबंन्ध निदेशक उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन देहरादून मान सिंह सैनी ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुये बताया की सहकारिता(sahkarita) मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में हर घर सहकारिता तथा सहकारिता प्रशिक्षण को जन जन तक पहुंचाने के निर्देशों से नव युग सहकारिता में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। सहकारिता से जुड़े अधिकारियों/कार्मिकों/समितियों/सहकार बंधुवों/किसानों को सहकारिता के उचित प्रशिक्षण हेतु सहकारिता विभाग के द्वारा वर्तमान मे कई योजनाओं को प्रतिपादित व संचालित किया जा रहा है।
प्रबंन्ध निदेशक श्री सैनी ने बताया कि सहकारिता मंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर में जल्द ही जूनियर कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर (जे0सी0टी0सी0) स्थापित किये जायेंगे, जिससे कि दूरस्थ स्थानों में रहने वाले सहकारिता(sahkarita) से जुड़े किसानों व समितियों को भी सहकारिता प्रशिक्षण का लाभ उनके निकटतम स्थानों में ही प्राप्त हो सके।
इसके अलावा सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के होनहार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु देश भर के उच्च संस्थानों से प्रशिक्षण तथा प्रदेश के मेहनतकश किसानों को देश के मॉडल कृषि प्रधान राज्यों में भ्रमण भी प्रदान कराया जायेगा।
श्री सैनी ने अपने सम्बोधन में सहकारिता(sahkarita) सचिव डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरुषोत्तम का विशेष धन्यवाद देते हुये कहा की प्रत्येक सप्ताह यूनियन की समीक्षा बैठक सचिव सहकारिता के द्वारा लिये जाने के फ्लस्वरूप आज पी0सी0यू0 प्रशिक्षण व प्रसार प्रचार के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
निबंधक सहकारिता(sahkarita) अलोक कुमार पाण्डेय का भी धन्यवाद करते हुए सहकारिता क्रांति को प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाने की बात कही गयी।
इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में प्रबंधक पी0सी0यू0 दीपक मेहता, प्रबंधक पी0सी0यू0 कुमाऊं मण्डल धीरज सैनी समेत सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, समिति सचिव एवं आंकिकों ने प्रतिभाग किया।