Header banner

दुर्घटना (accident) : यहां अलकनंदा नदी में गिरी कार, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया वाहन में फंसा व्यक्ति

admin
Screenshot 20221008 100633 Samsung Internet

पौड़ी /मुख्यधारा

उत्तराखंड में आए दिन दुर्घटनाओं accident का सिलसिला लगातार जारी है। पौड़ी जिले में बरातियों की बस दुर्घटना में 33 लोगों की मौत का समाचार अभी लोग भूले भी नहीं हैं। इस बीच कई अन्य क्षेत्रों से भी सड़क हादसों की दु:खद खबरें आई हैं। गत दिवस पौड़ी में ही घण्डालू में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी तरह उपलदा मालधय्या के पास एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने की खबर पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तो रेस्क्यू टीम मौके की ओर दौड़ पड़ी।

देखें वीडियो :

शुक्रवार 7 को समय 8:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा सूचना दी गई की उपलदा मालधय्या के पास एक कार अलकनंदा नदी में लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस आपदा टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।

मौके पर क्षेत्राधिकारी श्यामदत्त नौटियाल के निर्देशन में घायल को एसडीआरएफ की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर दिया गया है। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है एवं सुरक्षित है।

घायल व्यक्ति गौरव मियां पुत्र दिनेश मियां उम्र 30 वर्ष निवासी -डांग श्रीनगर का निवासी है।

पुलिस की रेस्क्यू टीम में श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर, इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान, एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला, एसडीआरएफ टीम, आपदा राहत दल श्रीनगर, का0 सलमान, एवं का0 भगत दास शामिल थे।

 

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती प्रकरण (Case of Inspector) में शासन ने लिया बड़ा फैसला। दोषियों के विरुद्ध चलेगा अभियोग, पढें आदेश

 

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (Accident Ghandalu): द्वारीखाल के सिलोगी-गूम-घंडालू मोटरमार्ग पर मैक्स गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Next Post

भर्ती घपला : UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में इन चार लोगोंं को मिली जमानत, दो पर गैंगस्टर लगने के कारण बाहर निकलने की मुश्किलें

देहरादून/मुख्यधारा यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी समेत चार लोगों की जमानत मंजूर हो गई है। हालांकि इनमें से दो लोगों पर गैंगस्टर लगाई गई है, ऐसे में इनका अभी जेल से बाहर निकलने की […]
images 20

यह भी पढ़े