देहरादून/मुख्यधारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi’s) का उत्तराखंड चारधाम दौरा फाइनल हो गया है। वह आगामी 21 अक्टूबर को केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना कर देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi’s) सुबह 8:30 बजे धाम के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। 9 बजे रोपवे का शिलान्यास कार्यक्रम है। इसके बाद 9:10 बजे शंकराचार्य समाधि दर्जन करेंगे। 9:25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही वहां मजदूरों से वार्तालाप भी करेंगे। 9:45 बजे सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे व श्रमजीवियों से मुलकात का कार्यक्रम है।
तत्पश्चात पीएम मोदी हेलीपैड से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
11:25 बजे वे हेलीपैड पहुंचेंगे। 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास आदि कार्यक्रम संपन्न करेंगे। साथ ही निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। 5 बजे से 5:40 बजे तक बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्य एवं होटल की थीम का प्रजेंटेशन होगा। रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में ही होगा।
22 अक्टूबर को सुबह 7:15 बजे होटल से हेलीपेड के लिए रवाना। तत्पश्चात 7:25 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।