Header banner

दून में शराब की दुकानें खुली तो उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

admin
PicsArt 05 05 12.40.07

देहरादून। कोरोना लॉकडाउन जब से लागू हुआ तब से उत्तराखंड में वाइन शॉप बंद थीं, जिन्हें लॉकडाउन थ्री के पहले दिन खोल दिया गया है। करीब 40 दिन बाद शराब के ठेके खुलने पर शॉप के बाहर लंबी लाइनें लग गई। कुछ दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आई। पुलिस के लिए लंबी लाइन को संभालना मुश्किल हो गया। शहर में कुछ शराब की दुकान न खुलने से कुछ उपभोत्ताओं को मायूसी हाथ लगी।
सोमवार से पाबंद क्षेत्रों को छोड़कर शराब और बीयर की दुकानें खोली गई। इस दौरान सेल्समैन ग्लव्स पहने दिखे। दुकानों के बाहर खरीदारों के बीच छह फीट की दूरी रखनी अनिवार्य की गयी थी। एक दुकान पर पांच से ज्यादा लोगों के खड़े रहने पर पाबंदी लगाई गयी थी। इसके अलावा यदि पांच से अधिक लोग रहते हैं तो पांचवें से छठे व्यत्ति के बीच 10 फीट का अंतर रखना पड़ा। दुकान के अंदर और बाहर सैनिटाइजर भी रखने के आदेश दिए गए थे।
प्रशासन के आदेश हैं कि यदि शराब ठेकों पर सोशल डिस्टेंस की अनदेखी हुई तो ठेका संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा हुआ तो ठेके को बंद कराया जाएगा।
पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी शराब के ठेकों पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। कुछ जगहों पर तो ठेकों के बाहर 500 मीटर से लेकर एक किमी तक की लंबी लाइनें लगी रही। हालांकि सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती देख जिलाध्किारी आशीष श्रीवास्तव और डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भी मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Next Post

उत्तराखंड पुलिस के लिए दुखद खबर। देहरादून में कोरोना वारियर पुलिस सिपाही हादसे का शिकार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस का देहरादून में तैनात जवान आज हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गत दिवस देहरादून में तैनात कांस्टेबल संजय गुर्जर विधौली स्थित कोरंटीन […]
FB IMG 1588683269923 1

यह भी पढ़े