आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय व प्रदेश की रैंकिंग में सुधार को लोगों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ने का करें प्रयास: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Agarwal) - Mukhyadhara

आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय व प्रदेश की रैंकिंग में सुधार को लोगों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ने का करें प्रयास: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Agarwal)

admin
p 1 3

आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय व प्रदेश की रैंकिंग में सुधार को लोगों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ने का करें प्रयास: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Agarwal)

देहरादून/मुख्यधारा

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यभर के समस्त निकायाध्यक्षों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का अन्तिम व महत्वपूर्ण चरण शीघ्र प्रारम्भ होने पर पत्र भेजा है। उन्होंने स्वच्छता सम्बन्धी प्रयासों में नागरिकों से सीधे जुड़ने का आह्वान किया है।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने पत्र के जरिये कहा कि विगत स्वच्छ सर्वेक्षणों में राज्य के निकायों को भारत सरकार के स्तर से 17 पुरस्कार प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में राज्य के निकायों को कुल 05 पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किये गये।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में राज्य को अपनी श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढें : उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांस नायक रुचिन रावत शहीद (Soldier Ruchin Rawat)

उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, वयस्कजनों सहित सभी की अग्रणी भूमिका से स्वच्छता सम्बन्धी प्रयासों में नागरिकों से सीधे जुड़ने का आह्वान किया।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने निकायाध्यक्षों से आग्रह किया कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपनी निकाय व प्रदेश की रैंकिंग में सुधार के लिए निकाय के प्रबुद्ध नागरिकों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ने का प्रयास करें।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्य जो सर्वेक्षण की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हों, जैसे स्वच्छता ऐप का प्रचार, वॉल पेंटिंग, किये गये कार्यों का उचित दस्तावेजीकरण, ODF + / ODF++ / Water व GFC Star Rating का प्रमाणीकरण, शौचालयों की सफाई के कार्य की निगरानी हेतु My Toilet App का प्रयोग, शहर की गलियों / मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था पर नागरिकों के फीडबैक प्राप्त करना, महिलाओं व दिव्यांगजनों हेतु शौचालयों में उचित व्यवस्था करना, निकाय स्तर पर स्वच्छता बैण्ड अम्बेस्डर नियुक्त करना आदि पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए

Next Post

Uttarakhand: सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार व विद्यार्थियों के पंजीकरण को बढ़ाने के लिए प्रयास करें अधिकारी: CM Dhami

Uttarakhand: सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार व विद्यार्थियों के पंजीकरण को बढ़ाने के लिए प्रयास करें अधिकारी: CM Dhami देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए विभागों द्वारा जो भी अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जा रही हैं […]
p 1 4

यह भी पढ़े