ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज

admin
b 1 4

ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

धरासू और मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा 0.271 हेक्टेयर (14 नाली) जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण किया गया।

b 2 2

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध प्रचलन को लेकर लगातार सख्त है, युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने के लिये भरसक प्रयास कर रही है। नशा मुक्ति देवभूमि 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में पुलिस की सूचना पर प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन / आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना धरासू क्षेत्रान्तर्गत बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक तोक ( जगह) में 0.051 हेक्टेयर (ढाई नाली) जमीन पर पैदा की गयी अफीम / डोडा पोस्त की खेती का विनष्टीकरण किया गया।

यह भी पढें : उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांस नायक रुचिन रावत शहीद (Soldier Ruchin Rawat)

b 3 2

अवैध रूप से खेती करने वाले बणगांव निवासी 03 लोगों में:-

1-  सुरजा देवी 2 बलम सिंह 3- बलमा देवी के विरूद्ध थाना धरासू में मु०अ०स० 42/2023 धारा 8/18 / 29 NDPS Act पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

b 4 1

इसके अतिरिक्त पुलिस की सूचना पर मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी एवं जबर सिह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी के नेतृत्व में पुलिस / प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर गत गुरुवार को थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत ढामटी थुनारा गाँव में अवैध रूप से करीब 0.220 हेक्टेयर (11 नाली) भूमि पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया तथा सम्बन्धित भूमि के 09 खाता धारको 1- सुभाष 2 विशनदास 3- नरेन्द्र पुत्र गण फक्कू 4 जोगनदास 5-प्रहलाद 6- अब्बलदास 7 – बबलू 8-छोटी 9- सोहन लाल निवासीगण थुनारा मोरी के विरूद्ध थाना मोरी पर NDPS Act के अन्तर्गत मु0अ0स0 08 / 2023 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया। उक्त मामलों मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची

b 5

अवैध खेती का विनिष्टीकरण करने वाली पुलिस / प्रशासन / आबकारी की टीम ( धरासू क्षेत्र) –
1. प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी, जनपद उत्तरकाशी।
2. रमेश चौहान, तहसीलदार चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी।
3. कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी निरीक्षक धरासू ।
4. जयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक डुण्डा ।
5. अ0उ0नि0 हरीश थपलियाल चौकी बनचौरा थाना धरासू ।
6. अ0उ0नि० सुनील रावत, थाना धरासू ।
7. रा0उ0नि0 राजेन्द्र आर्या राजस्व चौकी क्यारी तहसील चिन्यालीसौड़ ।
8. रा०उ०नि० मनोज सिंह राणा, राजस्व चौकी बणगांव तहसील चिन्यालीसौड़ ।
9. का0 76 ना०पु० अजय चंदेल थाना धरासू ।
10. का0 22 स०पु० अनिल तोमर थाना धरासू ।
11. का0 आजाद, आबकारी डुण्डा ।

b 6

अवैध खेती का विनिष्टीकरण करने वाली पुलिस / प्रशासन टीम (मोरी क्षेत्र) –
1. मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी, जनपद उत्तरकाशी ।
2. जब्बर सिंह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी ।
3. रा०उ०नि० रामराज रावत ।
4. हे0का0 श्यामबाबू, थाना मोरी ।
5. का0 अनिल तोमर, थाना मोरी ।
6. का0 शूरवीर तोमर, थाना मोरी ।
7. का0 आदित्य पंवार, थाना मोरी ।

यह भी पढें : मिसाल: टिहरी के DM डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) की बात ही कुछ और है, मौका मिलते ही निभाते हैं चिकित्सक का धर्म

Next Post

Health camp : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Shri Mahant Indiresh Hospital) के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2500 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

Health camp : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Shri Mahant Indiresh Hospital) के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2500 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच सहसपुर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री गुरु राम राय […]
h 1 2

यह भी पढ़े