Header banner

दु:खद : पाबौं ब्लॉक के निसणी गांव (Nisni village) में पांच वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला, गुलदार पकडऩे को मंत्री धन सिंह के सख्त निर्देश

admin
IMG 20221122 WA0047

घटना के बाद खौफजदा हैं क्षेत्रवासी

पौड़ी/मुख्यधारा

पौड़ी जनपद से मानव-वन्य जीव संघर्ष की दु:खद खबर आज एक बार फिर से सामने आ रही है। जहां पाबौं के निसणी गांव (Nisni village) में एक पांच वर्ष के अबोध बालक को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस खबर के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है और लोग सहमे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सायं करीब 6 बजे पौड़ी जनपद के पाबौं ब्लाक के निसणी गांव में पांच साला का पीयूष खेलकूद कर अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर दुबके गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार पीयूष को छोड़ कर भाग गया।

adamkhor guldar hindolakhal devprayag tehri garhwal

इस पर ग्राम प्रधान ने तत्काल घटना की सूचना पाबौं पुलिस चौकी को दी। जिस पर चौकी प्रभारी दीपक पंवार व रविन्द्र भट्ट मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है।

इस घटना के बाद ग्रामीण काफी गुस्साये हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मार गिराने की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में गुलदार का खौफ साफ दिखाई दे रहा है।

क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ है। इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

मंत्री धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी और डीएफओ पौड़ी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तत्काल गांव में पिंजरा लगाया जाए और शीघ्र गुुलदार को पकड़ा जाए, जिससे कोई और जनहानि न हो सके। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Uttarakhand) : शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों के हुए बंपर तबादले, सूची देखें

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण के विरोध में क्षेत्रवासियों में उबाल, महापंचायत आयोजित, एकजुट होकर भरी हुंकार

 

यह भी पढ़ें : राज्यपाल कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के छत्रपति शिवाजी पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : देहरादून के इन Police उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, अब यहां मिली जिम्मेदारी

Next Post

दुःखद: यहां वाहन दुर्घटना (Accident) में एक की मौत, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा जनपद रुद्रप्रयाग से दुर्घटना (Accident) की खबर सामने आ रही है जहां रुद्रप्रयाग त्रिजुगीनारायण मोटा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 23 नवंबर 2022 को सोनप्रयाग थाना […]
InCollage 20221123 102718796

यह भी पढ़े