बड़ी खबर: श्री महंत Indiresh Hospital के पूर्व वित प्रबंधक सौरभ शर्मा व अरविंद शर्मा पर धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज   - Mukhyadhara

बड़ी खबर: श्री महंत Indiresh Hospital के पूर्व वित प्रबंधक सौरभ शर्मा व अरविंद शर्मा पर धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज  

admin
IMG 20220412 WA0024

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) के पूर्व वित प्रबंधक सौरभ शर्मा को प्रारम्भिक जॉच में वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाया गया है। पूर्व वित्त प्रबन्धक के खिलाफ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन को लगभग 1.50 करोड़ के गबन व धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से सौरभ शर्मा के खिलाफ पटेल नगर कोतवाली को मुकदमा दायर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि सौरभ शर्मा वर्ष 2012 से वर्ष 2016 के बीच श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) पटेल नगर देहरादून में वित्त प्रबन्धक के पद पर कार्यरत रहे। बताते चलें कि वर्ष 2012 से वर्ष 2016 में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अपने कार्यकाल के दौरान वित्त प्रबंधक सौरभ शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग कर मरीजों से लिए गए एडवांस धनराशि गबन कर लिया व अस्पताल परिसर में स्थित साईं मेडिकोज़ के स्वामी अरविंद शर्मा, जो कि सौरभ शर्मा के मामा हैं, सौरभ व अरविंद दोनों ने मिलीभगत कर फर्जी बिल बनाकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को 1,45,49,416 रुपए (एक करोड़ पैंतालीस लाख उनपचास हज़ार चार सौ सोलह रुपये) का गबन कर लिया। सौरभ शर्मा ने अपने मामा से मिलकर फर्जी बिल बनाकर उसका भुगतान साईं मैडिकोज़ के नाम से करवाया।

उक्त गबन होने की बात वार्षिक ऑडिट होने के बाद पता चला, जिसके बाद(Indiresh Hospital) अस्पताल प्रशासन ने सम्बन्धित विषय की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर अंत में न्यायालय के माध्यम से अपने अधिवक्ता मनोज यादव के मार्फत अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें न्यायालय में अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय द्वारा थाना अध्यक्ष थाना पटेल नगर को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पारित किए हैं।

काबिलेगौर है कि वर्तमान में भी सौरभ शर्मा व उनके मामा अरविंद शर्मा मिलकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सौरभ शर्मा को वर्तमान में एक अन्य निजी अस्पताल का पार्टनर होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कड़ा संदेश जारी किया है कि अस्पताल से जुड़ा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं, धोखाधड़ी या गबन में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह भी पढें: पौड़ी गढ़वाल: बिना मान्यता के चल रहे स्कूल (school) पर एक लाख का जुर्माना

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला (ayurved university) में अवैध नियुक्तियों व भ्रष्टाचार मामलों की जांच को समिति गठित। 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर (transfer)

 

यह भी पढें: Breaking: सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर DGP अशोक कुमार ने अपनाया कड़ा रुख। पुलिस अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: देहरादून मछली बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए विधायक खजानदास ने CM Dhami से किया अनुरोध

 

यह भी पढें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: कांग्रेस (congress) में मचा घमासान, पार्टी को झटका देने की तैयारी में कई विधायक

Next Post

उत्तराखंड: विधायक हरीश धामी (harish dhami) की नाराजगी से कांग्रेस के माथे पर पड़ा बल। क्या डैमेज कंट्रोल कर पाने में सफल हो पाएगी कांग्रेस!

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस में कल दिनभर चले नाराजगी के शोर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। धारचूला से वरिष्ठ विधायक हरीश धामी (harish dhami) भी खासे नाराज बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने हमेशा […]
mla harish dhami

यह भी पढ़े