अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा
स्व. अनुसुइया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है और संविधान के अनुकूल ही हमें व्यवहार करना चाहिए तथा संविधान में निहित आदर्शों समता न्याय और बंधुत्व को हमें आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान दिवस की शपथ ली गई और छात्र/छात्राओं को संविधान से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई।
डॉ. दलीप सिंह बिष्ट द्वारा संविधान के मूलभूत बिंदुओं से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। डॉ आबिदा ने संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पूनम भूषण, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. तनुजा मौर्य, कनिका बड़वाल, डॉ. दुर्गेश नौटियाल के साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।