Uttarakhand : लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई, यहां बिना अवकाश के ड्यूटी से गायब चल रहे कई शिक्षक हुए सस्पेंड, प्रधानाचार्य का वेतन रोका - Mukhyadhara

Uttarakhand : लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई, यहां बिना अवकाश के ड्यूटी से गायब चल रहे कई शिक्षक हुए सस्पेंड, प्रधानाचार्य का वेतन रोका

admin
1669522084342

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब लापरवाह शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में देहरादून के चकराता विकासखंड में स्कूलों से बिना सूचना दिए गायब होने वाले आधा दर्जन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। बकायदा खंड शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पौड़ी जिले के अंतर्गत एक प्रधानाचार्य का वेतन रोक कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा० आनन्द भारद्वाज द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 26 नवम्बर 2022 को मेरे द्वारा रा०क०ई०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा के औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता रावत, बिना मुख्यालय त्याग की अनुमति के देहरादून चली गयी है एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगडडा द्वारा भी अवगत कराया गया कि अनीता रावत द्वारा अवकाश के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गयी है।

अतः उक्त के क्रम में अनीता रावत, प्रधानाचार्या रा०क०इ०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर उनके माह नवम्बर 2022 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है। सन्तोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध होने पर ही उनका वेतन आहरित किया जायेगा।

Screenshot 20221127 083454 Samsung Notes 768x905 1

वहीं दूसरी ओर चकराता विकासखंड के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी ने बीते शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई स्कूलों पर ताला लग हुआ मिला।

खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूल संबरखेड़ा में एक शिक्षक 21 नवंबर से बिना अवकाश लिए अनुपस्थित चल रहा है। इसके अलावा एक शिक्षिका 24 नवंबर से गायब है। ऐसे में स्कूल में ताला लगा हुआ पाया गया।

उच्च प्राथमिक स्कूल संबरखेड़ा में भी ताला लटका हुआ मिला। प्राथमिक स्कूल दौधा में एक अध्यापिका अनुपस्थित मिली। एक अध्यापिका बीती 23 नवंबर से बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब चल रही हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी की निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल गबेला की प्रधानाचार्य भी बिना अवकाश के स्कूल से गायब चल रहे हैं। ऐसे में उनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार बिना अवकाश के स्कूल से गायब रहने वाले प्राथमिक विद्यालय संबरखेड़ा की अध्यापक शिवकुमार, गुड्डी, उच्च प्राथमिक विद्यालय संबरखेड़ा के शिक्षक जयपाल, सरदार, प्राथमिक विद्यालय दौधा की अध्यापिका दीपा चौधरी, उच्च प्राथमिक स्कूल की शिक्षक मीरा तोमर को सस्पेंड किया गया है।

Next Post

बड़कोट : दृष्टिबाधित छात्रावास के दिव्यांग बच्चे धरना देने को क्यों हुए मजबूर, जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर

बड़कोट एक सूत्रीय मांग को लेकर बच्चे धरने पर मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चों के भविष्य पर संकट नीरज उत्तराखंडी उत्तरकाशी जिले में एकमात्र दृष्टिबाधित छात्रावास में रहने वाले बच्चे तहसील में अपने भविष्य को लेकर धरना प्रदर्शन कर […]
Screenshot 20221127 110728 Samsung Internet

यह भी पढ़े