एम्स (AIIMS) में नर्सिंग शिक्षा पर सम्मेलन का आयोजन - Mukhyadhara

एम्स (AIIMS) में नर्सिंग शिक्षा पर सम्मेलन का आयोजन

admin
R1

एम्स (AIIMS) में नर्सिंग शिक्षा पर सम्मेलन का आयोजन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

एम्स ऋषिकेश में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में ‘नर्सिंग शिक्षा: मापन और मूल्यांकन’ विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से आए विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान माला प्रस्तुत की।

R2

नर्सिंग शिक्षा पर आधारित सम्मेलन का एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह और डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार प्रोफेसर आरके शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

यह भी पढें : चिंता: देशभर में कोरोना (Corona) के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश में नए केस 10 हजार के पार हुए

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके शर्मा ने इस पहल की सराहना की व इसके लिए आयोजन संस्थाओं को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधियों विशेषज्ञों के व्याख्यान में बताई गई बातों व अनुभवों को अपने संस्थानों में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि सीखने की प्रणाली को संशोधित करने और सुधारने के लिए अच्छी मूल्यांकन प्रक्रिया आवश्यक है।

R3

इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थियों के प्रदर्शन का सही और निष्पक्ष तरीके से आंकलन करना बहुत आवश्यक है।

डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी ने OSCE, OSLER, MINI CEX और 360 डिग्री मूल्यांकन जैसी शिक्षा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न नई तकनीकों का उदाहरण दिया।

प्राचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रोफेसर स्मृति अरोड़ा ने सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले विशेषज्ञों, अतिथियों व नर्सिंग विद्यार्थियों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि नर्सिंग विषय पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम से इस पेशे से जुड़े लोगों व विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

नर्सिंग सम्मेलन में शामिल हुए प्रख्यात वक्ताओं में एम्स नई दिल्ली की प्रिंसिपल प्रोफेसर लता वेंकटेशन, एम्स भोपाल की प्रिंसिपल डॉ. ममता वर्मा, एम्स कल्याणी की प्रिंसिपल प्रो पूनम जोशी, चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल प्रो. हरमीत कौर कांग, पीजीआईएम ईआर चंडीगढ़ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू डंदापानी, जिपमर पुडुचेरी की सहायक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी राममूर्ति आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रतिनिधियों की अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए आइटम विश्लेषण, OCSE/OSPE का आयोजन, शैक्षिक उद्देश्यों को तैयार करना, रेटिंग स्केल तैयार करना, चेकलिस्ट बनाना आदि जैसे कई समूह अभ्यास आयोजित किए गए। सम्मेलन में उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों के नर्सिंग कॉलेजों से 50 से अधिक फैकल्टी, प्रतिनिधियों और एमएससी नर्सिंग विद्यार्थियों ने भाग लिया व कई नई मूल्यांकन तकनीकियां सीखीं। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की सहायक प्रोफेसर रुचिका रानी समेत कई फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।

Next Post

ब्रेकिंग: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर व बेस चिकित्सालय श्रीकोट में स्थापित हेल्थ एटीएम (Health ATM) का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

ब्रेकिंग: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर व बेस चिकित्सालय श्रीकोट में स्थापित हेल्थ एटीएम (Health ATM) का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश श्रीनगर/मुख्यधारा चारधाम यात्रा के मध्येनजर यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में स्वास्थ्य […]
b 1 2

यह भी पढ़े