Header banner

मुख्य सचिव ने की सहकारिता विभाग (Cooperative Department) की समीक्षा, बोले : ऋण वितरण सिस्टम का करें सरलीकरण

admin
IMG 20221128 WA0028
  • एनुअल वर्क कैलेंडर बना कर समय सीमा अनुसार हो विभाग के कार्य  : मुख्य सचिव एसएस संधू
  • ऋण वितरण सिस्टम में सरलीकरण किया जाए, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण किसान विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकें
  • UKCDP के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में बंजर पड़ी भूमि पर कलस्टर आधारित खेती की जा सकती है, रोड मैप तैयार करें अधिकारी

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में सहकारिता विभाग (Cooperative Department) की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ऋण वितरण सिस्टम के सरलीकरण पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण के प्रोसेस को जितना सरल किया जाएगा उतने अधिक लोग विभागीय योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।

IMG 20221128 WA0027

मुख्य सचिव ने पर्वतीय क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राईवेट सेक्टर के साथ मिलकर पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी-छोटी पैकेजिंग यूनिट लगाकर पर्वतीय स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में अगले 3 से 5 सालों का रोडमैप तैयार कर प्रस्तुतिकरण दिए जाने की बात भी कही। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 4 जनपदों में संचालित मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को प्रदेशभर में शुरू करने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने साइलेज की मांग के अनुसार पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार की जाएं। साथ ही, इस दिशा में और क्या किया जा सकता है इस पर प्रस्तुतिकरण दिए जाने की भी बात कही।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में बंजर पड़ी भूमि क्लस्टर आधारित खेती महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि बंजर भूमियों को आबाद करने से एक ओर जहाँ उत्पादन बढ़ेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यह पलायन रोकने में भी मददगार साबित होगा। ऐसी फसलों पर भी फोकस किया जाए जिन्हें जंगली जानवर, बंदर-सुअर आदि नुकसान नहीं पहुंचाते। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री मोटर साइकिल टैक्सी योजना में मोटरसाईकिल क्रय की सीमा को 1 से बढ़ाकर 5 या 10 किए जाने की बात भी कही।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आमजन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए एमपैक्सों का कम्प्यूटरीकरण शीघ्र से शीघ्र किया जाए। साथ ही, दिसम्बर माह से जनपद स्तरीय कार्यालयों सहित पूरे प्रदेश में ई-ऑफिस व्यवस्था शुरू की जाए। उन्होंने विभाग को एनुअल वर्क कैलेन्डर तैयार कर उसके अनुसार सभी प्रकार की गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए फंड्स की व्यवस्था करते समय इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि इस योजना के लिए सबसे सस्ते में कहाँ से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में डवटेलिंग (Dovetailing) कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसंरचनात्मक विकास हेतु सस्ते ऋण का भरपूर उपयोग किए जाने की बात भी कही।

इस अवसर पर सचिव  डॉ वी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम निबंधक सहकारिता आलोक पांडे, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद ए0डी0 शुक्ल बैठक में उपस्थित रहे।

Next Post

धनोल्टी विधानसभा : 126 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर CM Dhami ने दी विकास की सौगात। क्षेत्र के विकास में होंगी मील का पत्थर साबित

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में 126 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर CM Dhami ने दी विकास की सौगात क्षेत्र के विकास में होंगी मील का पत्थर साबित थय्यूड़, टिहरी/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी […]

यह भी पढ़े