Header banner

गुजरात में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की शुरू हुई ताजपोशी की तैयारी, हिमाचल में सीएम के चेहरे पर अटकी कांग्रेस

admin
election

गुजरात में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की शुरू हुई ताजपोशी की तैयारी, हिमाचल में सीएम के चेहरे पर अटकी कांग्रेस

मुख्यधारा

विधानसभा चुनाव नतीजों में मिली प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सातवीं बार सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। ‌वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस खेमे में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री होने के लिए दावा ठोक रखा है। ‌हिमाचल में अब सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। सीएम पद को लेकर मंथन जारी है। शिमला में शुक्रवार देर शाम तक कांग्रेस की बैठक हुई लेकिन इसमें मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। ‌‌कांग्रेस पार्टी ऑफिस शिमला में मुख्यमंत्री पद के दावेदार सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। बता दें कि दिन भर चले हंगामे के बाद शुक्रवार देर रात 10 बजे विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी मौजूद 40 विधायक सहमत हुए। शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने LBS मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में कही ये बड़ी बात

बता दें कि शिमला में कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला मौजूद रहे। अब पार्टी हाईकमान ही हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करेगा। बता दें कि कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य में 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीतकर हिमाचल प्रदेश को बीजेपी से छीन लिया है। अब राज्य में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि अलगा मुख्यमंत्री कौन होगा। फिलहाल हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह, मुकेश अग्निहोत्री सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कहा कि पहाड़ी राज्य में भेजे गए पर्यवेक्षकों ने पार्टी के सभी विधायकों से निजी विचार पूछे। उसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की बात हमें बताएंगे, जिसके आधार पर पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेगी।

गुजरात में 12 दिसंबर को होगा नई सरकार का गठन, भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

गुजरात में भाजपा हाईकमान ने भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी की तैयारी शुरू कर दी है । शुक्रवार को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में अपने पूरे वर्तमान मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। विधायक दल के नए नेता के चुनाव के बारे में दोपहर बाद भूपेंद्र पटेल समेत भाजपा के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें : 3 राज्यों की सरकारों ने जारी किया अलर्ट, मौसम विभाग (weather department) ने तेज हवाएं और भारी बारिश की जताई संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम भाजपा के नेता भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणामों में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की हैं। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में 25 राजकीय महाविद्यालय बनाए जाएंगे मॉडल कॉलेज : डॉ0 धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में 25 राजकीय महाविद्यालय बनाए जाएंगे मॉडल कॉलेज : डॉ0 धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat) सूबे में क्वालिटी एजुकेशन पर होगा कामः डॉ0 धन सिंह रावत रोजगारपरक शिक्षा, नवाचार और रैंकिंग पर रहेगा फोकस उच्च शिक्षण संस्थानों […]
dhan 1

यह भी पढ़े