Header banner

ब्रेकिंग: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे के आगोश में, मौसम विभाग (weather department) ने 5 दिनों तक जारी की चेतावनी

admin
mausum 1

ब्रेकिंग: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे के आगोश में, मौसम विभाग (weather department) ने 5 दिनों तक जारी की चेतावनी

यातायात हो रहा प्रभावित

मुख्यधारा डेस्क

दो दिनों से पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में आ चुका है। सबसे बुरा हाल दिल्ली एनसीआर का है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिल्ली और आसपास इलाकों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। ‌ दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरा छाया रहा। सड़कों पर वाहनों और ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक ऐसे ही कोहरा होने की चेतावनी जारी की है। ‌मंगलवार सुबह भी दिल्ली की सड़कों पर दृश्यता काफी कम थी। दिल्ली एनसीआर में तापमान भी तेजी के साथ लुढ़क गया है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सुबह-सुबह लोग अपने गाड़ियों के हेड लाइट जलाकर सड़कों पर सावधानी से चलते नजर आए।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी और साथ ही प्रदूषण भी दिल्ली में कल के मुकाबले बढ़ गया है। दिल्ली के एनएच 24 पर मंगलवार सुबह लोग अपने गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर चलते देखे गए। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर राजस्थान के कई इलाकों में अगले चार दिन शीतलहर का अलर्ट है। जिसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

बता दें, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,पश्चिम यूपी के लिए कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इन चार राज्यों में आज और कल रेड अलर्ट है, जबकि उसके अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। ऐसे ही मध्य प्रदेश और बिहार में भी कोहरे ने दस्तक दे दी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

सड़कों, ट्रेनों के साथ एयरपोर्ट पर भी छाए घने कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें

पिछले 3 दिनों से जारी घने कोहरे ने सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे के साथ रेल मार्गों और एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंगलवार सुबह कोहरे की मोटी परत से ढंका रहा। विमान में चढ़ते समय एक यात्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हवाई जहाज को घने कोहरे में देखा जा सकता है। वीडियो में दृश्यता केवल कुछ मीटर तक ही दिख रही है।

दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से भी सुबह 4.30 बजे कोहरे को लेकर ट्वीट किया गया, जिसमें यात्रियों को कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू करने के बारे में बताया गया। ट्वीट में कहा गया है, दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। कानपुर में भी कोहरे को देखते हुए 4 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर के दनकौर इलाके में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संवर्ग के इन आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन (IAS Promotion), पढ़ें आदेश

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस में 60 यात्री सवार थे। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और मंद गति की हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कई/कुछ इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान घना जबकि चौथे और पांचवें दिन बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आज सुबह मौसम ने करवट ली। हालांकि यहां पर कोहरा तो नहीं छाया लेकिन धूप पिछले दिनों की अपेक्षा हल्की निकली हुई है। लेकिन दिन में भी तेज ठंड का अहसास हो रहा है।

Next Post

शिक्षकों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका : CM Dhami

शिक्षकों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका : CM Dhami पेस्टल वीड स्कूल में प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित International Conference of Principals & Teachers कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार […]
cm 1 4

यह भी पढ़े