Header banner

उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

admin
yogesh

उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) ने ली सूचना आयुक्त पद की शपथ

मुख्यधारा/ देहरादून

उत्तराखंड से आज बड़ी खबर आ रही है, जहां वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने सूचना आयुक्त पद की शपथ ले ली है। आज राजभवन में श्री भट्ट को राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने से आगामी तीन वर्षों तक रहेगा।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) को प्रदेश की धामी सरकार द्वारा राज्य सूचना आयुक्त बनाने से मीडिया जगत में भी खुशी महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी  भट्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

इस संबंध में सचिव प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाण्डेय द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर दिया गया था। आदेश के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन राज्यपाल, योगेश भट्ट, निवासी- 112, बैंक कालोनी, अजबपुर कला, देहरादून को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर सहर्ष नियुक्त करते हैं।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अधीन योगेश भट्ट द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति उपरोक्त अधिनियम की धारा 16 की उपधारा (1) एवं कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के अनुरूप योगेश भट्ट द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पूर्वत्तर हो, के लिए होगी।

राज्य सूचना आयुक्त को संदेय वेतन और भत्ते एवं सेवा के अन्य निर्बन्धन और शर्ते कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर, 2019 के अधीन होगी।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarakhand के इस कैबिनेट मंत्री के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले चिकित्सा अधिकारी पर गिरी गाज, स्वास्थ्य सचिव ने किया सस्पेंड

Next Post

तवांग (Tawang) मामला : विपक्षी दलों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

तवांग (Tawang) मामला : विपक्षी दलों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, सोनिया गांधी भी हुईं शामिल, केंद्र सरकार से मांगा जवाब मुख्यधारा डेस्क  अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद संसद के […]
IMG 20221221 WA0023

यह भी पढ़े