Header banner

पुरोला : धर्मांतरण (conversion) मामले व ग्रामीणों पर किये गए मुकदमे को लेकर क्षेत्रीय जनता सड़कों पर उतरी

admin
purola

पुरोला : धर्मांतरण (conversion) मामले व ग्रामीणों पर किये गए मुकदमे को लेकर क्षेत्रीय जनता सड़कों पर उतरी

आक्रोशित विभिन्न संगठनों के लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर बाज़ार में निकाला जुलूस

धर्मांतरण के दोषियों एवं साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करनें की मांग।

निर्दोष हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग।

एक बजे तक बाजार बंद, जुलूस प्रदर्शन,सभी दुकानें बंद,कुछ देर रखा चक्का जाम।

पुरोला/मुख्यधारा

धर्मांतरण का विरोध करने वाले हिंदूवादी संगठन के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करने व रवा़ई घाटी में की देव भूमि पर धर्मांतरण को लेकर क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों तथा आम जनता में भारी आक्रोश व्यपात है। जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने सांकेतिक चक्काजाम कर जुलूस-प्रदर्शन कर ग्रामीणों पर किये गए मुकदमे वापस लेने की मांग की।

सोमवार को क्षेत्र की जनता, व्यापार मंडल एवं क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने धर्मांतरण के विरोध को लेकर सड़कों पर उतरे तथा मुख्य बाजार,बस स्टैंड ,कुमोला रोड,मोरी रोड पर ढोल नगाड़ों के साथ सैंकड़ों लोगों ने जुलूस प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए तगसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया एवं क्षेत्र के पांच लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा धर्मांतरण के दोषियों तथा उनके साथ शामिल लोगों के खिलाफ जांच व सख्त कार्रवाई करनें की मांग की।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड(Uttarakhand) सरकार ने किए वर्ष 2023 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित, देखें आदेश

मामले के विरोध में व्यापारियों ने दोपहर तक व्यापारिक अनुष्ठान बंद रखते हुए पुलिस चौकी के पास विरोध स्वरूप कुछ देर चक्का जाम भी लगाया।
दूसरी ओर मामले की गंभीरता व जनता के भारी आक्रोश व भीड़ को देखते हुए जुलूस के साथ एवं नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रही। संगठन के सैकड़ों लोग तहसील परिसर प्रांगण में पहुंच कर मतांतरण के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया व मतांतरण करने वालों की गिरफ्तारी तत्काल कर कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में मिशनरी के माध्यम से चलाए जा रहे हैं तमाम क्रियाकलापों को रद्द करने की मांग की गई।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: सिक्स सिग्मा (six Sigma) हैल्थ केयर-हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चिकित्सकों को किया सम्मानित

क्षेत्रीय जनता व्यापारियों व हिंदूवादी संगठनों ने मामले को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद मोरी-पुरोला रोड पर सांकेतिक चक्का जाम कर हिंदूवादी संगठन के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि तत्काल उक्त मामले वापस नहीं लिए जाते हैं तो क्षेत्र में चक्का जाम कर आंदोलन करनें की चेतावनी दी।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर : इन्दिरेश हाॅस्पिटल (Indiresh Hospital) देहरादून के नाम एक और उपलब्धि। आयुष्मान योजना में उत्तराखण्ड का पहला किडनी प्रत्यारोपण सफल

धरना प्रर्दशन करनें वालों में बलदेव रावत,पवन नौटियाल गोविंदराम,नौटियाल विरेन्द्र सिंह रावत,लोकेंद्र सिंह कंडियाल, बलदेव असवाल,राजपाल पवार,गुडकेश रतूड़ी,उपेंद्र असवाल,मीना सेमवाल,रामचंद्र पंवार,बृजमोहन चौहान,गीता
बिष्ट,अनिता,लोकेश बडोनी,शुष्मा चौहान,प्रवीण शर्मा,धनवीरी,अरबिंद,बृजमोहन चौहान,लोकेश उनियाल,सुनील भंडारी,रघुवीर पंवार,कविंद्र असवाल,अंकुश सिंह भंडारी,नत्थी सिंह रावत,राजेंद्र शर्मा,चंद्रमोहन कपूर,चंद्रकांत रावत, नवीन गैरोला, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : करोड़ों लोग प्रभावित : चार दिनों से अमेरिका (America) भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में कराह रहा, जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

Next Post

धर्मांतरण (conversion) मामले में संकलन करने गए पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा किए जाने पर रवाईं पत्रकार संगठन ने जताया विरोध

धर्मांतरण (conversion) मामले में संकलन करने गए पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा किए जाने पर रवाईं पत्रकार संगठन ने जताया विरोध उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मुकदमे को वापस लेने की की मांग पुरोला/मुख्यधारा मतांतरण मामलें में […]
purola 2 2

यह भी पढ़े